नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना भाषण की तारीफ की. कल पीएम मोदी ने रात को 8 बजे लाइव आकर सभी देशवासियों को ये मैसेज दिया था कि कोरोना से बचने के लिए सभी को कुछ जरूरी कदम उठाने चाहिए तो वहीं कुछ हफ्तों के लिए घर से निकलना बंद कर देना चाहिए. पीएम मोदी ने आगे कहा कि 22 मार्च को सुबह से शाम तक जनता कर्फ्यू लगेगा जहां किसी को भी उस दौरान अपने घरों से बाहर नहीं निकलना है. इसी को देखते हुए अब विराट ने कहा कि है हमें पीएम मोदी के इस मैसेज का पालन करना चाहिए. सावधान रहे और सतर्क रहे और एक साथ मिलकर कोरोना का सामना करें.
इसके बाद टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भी लोगों से अपील की और कहा कि, पीएम मोदी के साथ सभी को एक साथ आना चाहिए और 22 मार्च को सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें.
आर अश्विन ने भी कहा कि, विश्वास करें या न करें लेकिन इतने करोड़ आबादी वाली इस देश को पीएम मोदी का मैसेज समझना होगा.
ओपनर शिखर धवन ने कहा कि, पीएम मोदी ने 22 मार्च को सभी से ये गुजारिश की है कि वो घर पर रहे और इसका पालन करें. आप सभी इस दौरान सुरक्षि रहें और अपना ख्याल रखें.
अपने 30 मिनट के भाषण में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से इस वायरस को हराने के अपील की और कहा कि सतर्कता को अपनाकर ही इस वायरस को हराया जा सकता है.