(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Winter Olympics: चीन पहुंचते ही भारतीय टीम को लगा झटका, मैनेजर निकला कोरोना संक्रमित
शीतकालीन ओलंपिक 2022 (Winter Olympic 2022) में चीन (China) पहुंचते ही भारतीय टीम को झटका लगा है. भारतीय स्की टीम (Ski Team) के मैनेजर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
Winter Olympics 2022: शीतकालीन ओलंपिक (Winter Olympics) में भारत (India) की परेशानी बढ़ने लगी है. भारतीय टीम के प्रबंधक मोहम्मद अब्बास वानी (Manager Mohammad Abbas Wani) कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए गए हैं. बीजिंग एयरपोर्ट (Beijing Airport) पर पहुंचने के बाद उन्होंने कोरोना (Corona) का टेस्ट करवाया जिसमें उनका रिजल्ट पॉजीटिव आया. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्की टीम (Ski Team) को अलग कर दिया गया है. अब्बास वानी शीतकालीन ओलंपिक में छह सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं. कश्मीरी स्कीयर आरिफ खान (Aarif khan) इस बार क्वालीफाई करने वाले देश के एकमात्र एथलीट हैं. आरिफ खेलों के दौरान स्लैलम (Slalom) और जाइंट स्लैलम (Giant Slalom) स्पर्धाओं में भाग लेंगे.
इस छह सदस्यीय दल में हरजिंदर सिंह को शेफ डे मिशन, लुदर चंद ठाकुर को अल्पाइन कोच, पूरन चंद को तकनीशियन और रोप चंद नेगी को टीम के अधिकारी के रूप में शामिल किया गया है. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को अब्बास वानी के पॉजीटिव रिपोर्ट के बारे में सूचना दी गई है और कहा कि शेफ डे मिशन हरजिंदर शीतकालीन ओलंपिक आयोजकों के साथ दोबारा परीक्षण के लिए कोऑर्डिनेशन कर रहा है.
बयान में कहा गया है, ''भारतीय दल के मैनेजर अब्बास वानी का बीजिंग हवाई अड्डे पर कोरोना परीक्षण किया गया. इसका रिपोर्ट पॉजीटिव है. मिशन शेफ हरजिंदर सिंह फिर से परीक्षण के लिए कोऑर्डिनेशन कर रहे हैं. नरिंदर बत्रा ने कहा, ''एथलीट और उसके कोच को किसी भी बातचीत से बचने के लिए दूसरे फ्लैट में स्थानांतरित कर दिया गया है.'' बता दें कि बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक सत्र की शुरुआत 4 से 20 फरवरी के बीच होगा.