भारत और बेलारूस के बीच गुरुवार को दूसरा अंतर्राष्ट्रीय मैत्री मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. हालांकि, भारतीय टीम मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सकी. बेलारूस ने 66वें मिनट में एक गोल दागकर बढ़त बनाई. इसके बाद, 78वें मिनट में एक और शानदार गोल दागकर मैच को अपने नाम कर लिया.
दूसरे मैत्री मैच में भारतीय टीम ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया. हालांकि, टीम के खिलाड़ी अधिक गोल नहीं दाग पाए. टीम की ओर से तरफसे संगीता बासफोर ने दूसरे हॉफ में एक गोल दागा लेकिन जीत नहीं दिला सकीं. भारतीय टीम ने मैच के पहले हॉफ में अपनी पकड़ बनाए रखी लेकिन दूसरे हॉफ में बेलारूस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल अपने नाम किया.
पिछले मैच में भी हारा था भारत
बेलारूस के खिलाड़ियों के पास शुरुआत के कुछ मिनटों में गोल करने का अच्छा मौका था लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा होने नहीं दिया. भारतीय गोलकीपर ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कई गोल बचाए. टीम के पास गोल करने के कई मौके थे लेकिन हर कोशिश नाकामयाब रही. टीम को गोल करने के कई मौके मिले लेकिन एक बार भी गोल करने में कामयाबी नहीं मिल सकी. इसके साथ ही भारतीय टीम को इस मैच में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि पिछले मैच में भी भारतीय टीम को उज्बेकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. उज्बेकिस्तान ने यह मैच 0-1 से अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें-
सचिन तेंदुलकर को अस्पताल से मिली छुट्टी, कोरोना संक्रमित होने के बाद हुए थे भर्ती