बेन स्टोक्स ने इस बल्लेबाज को बताया सबसे खतरनाक, कहा- वनडे का है सबसे बेस्ट खिलाड़ी
बेन स्टोक्स ने अपनी ही टीम के बल्लेबाज जोस बटलर का नाम लेते हुए कहा कि फिलहाल बटलर इस दुनिया के वनडे में सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं और वो किसी भी गेंदबाज को डरावने सपने दिखा सकते हैं.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के स्टार ऑल राउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने मंगलवार को अपनी ही टीम के बल्लेबाज जोस बटलर की जमकर तारीफ की. स्टोक्स ने कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज सफेद गेंद क्रिकेट में सबसे खतरनाक है और मेरे हिसाब से ये वनडे में फिलहाल दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज है. ये बल्लेबाज आपको काफी नुकसान पहुंचा सकता है. ये आपको 360 में भी खेल सकता है जैसे इसने वर्ल्ड कप फाइनल में खेला था.
स्टोक्स ने आगे कहा कि ऐसा खिलाड़ी किसी भी गेंदबाज के लिए एक डरावने सपने जैसा है. राजस्थान रॉयल्स के स्पिन कंसल्टेंट और न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी के साथ रॉयल पॉडकास्ट एपिसोड चैट के दौरान स्टोक्स ने ये सारी बातें कही.
इंग्लैंड ने साल 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड को हराकर जीता था जहां इस विवादित फाइनल को आज भी लोग याद करते हैं. 242 रनों के स्कोर को चेस करते हुए स्टोक्स ने 84 रनों की पारी खेली थी और अंत तक अपनी टीम को लेकर गए थे. हालांकि ये मैच अंत में सुपर ओवर के दौरान खत्म हुआ जहां मुकाबला टाई होने के बाद इंग्लैंड को बाउंड्री काउंट नियम के तहत जीत दे दी गई. अपनी फिटनेस पर बात करते हुए स्टोक्स ने कहा कि वो हर रोज 45 मिनट से लेकर 1 घंटा अपने फिटनेस के लिए निकालते हैं और ऐसे में ये सोचते हैं कि वो अपने आप को फिट रखने के लिए और क्या कर सकते हैं.
स्टोक्स आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट में आप सेकेंड्स के लिए भी अपनी पलक नहीं झपका सकते.