नई दिल्ली: क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में हुए विवाद 7 दिन बाद भी चर्चा में बने हुए हैं. 4 दिन पहले इंग्लैंड की मीडिया ने दावा किया था कि बेन स्टोक्स ओवरथ्रो के रन नहीं लेना चाहते थे. लेकिन अब मैच के अंपायर कुमार धर्मसेना ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि स्टोक्स ने रन नहीं लेने की कोई अपील नहीं की थी.
दरअसल, फाइनल मुकाबले के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर गुप्टिल का थ्रो स्टोक्स के बल्ले से टकराकर बाउंड्री पार चला गया था. इसलिए इंग्लैंड की टीम को दो रन पूरे करने के साथ ओवर थ्रो के 4 रन एक्स्ट्रा मिले थे. इसी बात को लेकर स्टोक्स के साथ खिलाड़ी एंडरसन ने दावा किया था कि स्टोक्स ओवरथ्रो से जुड़े हुए रन नहीं लेना चाहते थे.
इसी बात पर कुमार धर्मसेना ने कहा, ''स्टोक्स की तरफ से रन वापसी करने की कोई अपील नहीं की गई थी.'' इंग्लैंड के खाते में 6 रन जुड़ने के बाद उसे जीत के लिए आखिरी दो गेंद पर सिर्फ 3 रन की जरूरत रह गई थी. हालांकि धर्मसेना ने माना है कि उनसे रन देने में गलती हुई, क्योंकि नियम के मुताबिक इंग्लैंड को पांच रन ही दिए जाने चाहिए थे.
इससे पहले आईसीसी के दिग्गज अपांयर रहे साइमन टॉफेल ने धर्मसेना के फैसले पर सवाल उठाए थे. टॉफेल ने कहा था कि अगर धर्मसेना से रन देने के मामले में गलती हुई है, क्योंकि जब गुप्टिल ने थ्रो फेंका उस वक्त राशिद दूसरा रन लेने के लिए नहीं भागे थे. इतना ही नहीं पांच रन मिलने के साथ पांचवीं गेंद पर स्ट्राइक स्टोक्स की बजाए राशिद को लेनी पड़ती.