बेन स्टोक्स पिता को याद कर हुए भावुक, तस्वीर शेयर कर लिखा- मैं और आप अब अलग-अलग जगहों पर हैं
ब्रेन कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद बेन स्टोक्स के पिता का मंगलवार को निधन हो गया. इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपने पिता के निधन पर एक भावुक पोस्ट लिखा.
इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने मंगलवार को अपने पिता गेड को खो दिया जो ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे. उन्हें इस साल जनवरी में बीमारी के बारे में पता चला था. गेड अपने निधन के समय न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में अपनी पत्नी के साथ अपने घर पर थे. स्टोक्स इस समय इंग्लैंड टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौर पर हैं. वह तीन टी-20 मैचों में खेले, लेकिन उन्हें वनडे सीरीज से आराम दिया गया था. हालांकि, कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने वनडे सीरीज को रद्द कर दिया.
पूर्व रग्बी खिलाड़ी और कोच गेड ने 1982-83 सीजन में वगिर्ंकटन के लिए खेला था. वह 2003 में कोच के तौर पर क्लब में लौटे. इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपने पिता के निधन पर एक भावुक पोस्ट लिखा. साथ ही उन्होंने अपने पिता की एक और एक खुद की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. स्टोक्स ने मल्टीपल हार्ट इमोजीस के साथ तस्वीर को कैप्शन दिया और लिखा, "मैं और आप अब अलग-अलग जगहों पर हैं. लेकिन मैं जब भी आपके बारे में सोचता हूं तो मेरे चेहरे पर आपके लिए एक प्यारी सी मुस्कुराहट आती है. मैं आपसे हमेशा प्यार करता रहूंगा''
View this post on Instagram
स्टोक्स ने इस साल की शुरुआत में घरेलू सत्र के दौरान टीम के साथ अपने रहने की अवधि में कटौती की थी और वह अपने पिता के साथ रहने के लिए न्यूजीलैंड गए थे. वह इसी कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में भाग लेने के लिए देरी से यूएई भी पहुंचे थे. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने भी गेड स्टोक्स को श्रद्धांजलि दी.