दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अगले हफ्ते राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 13 में पहली बार मैदान पर उतरेंगे. अपने बीमार पिता को न्यूजीलैंड में छोड़कर आईपीएल में खेलने के लिए यूएई आने का बेन स्टोक्स का सफर आसान नहीं रहा है. बेन स्टोक्स ने बताया है कि उनके पिता ने ही उन्हें आईपीएल में खेलना का हौसला प्रदान किया है.


स्टोक्स ने कहा, ''क्वारंटीन पीरियड के दौरान होटल रूम में बैठे हुए मैं सोच रहा हूं कि न्यूजीलैंड से वापस आने के बाद चीजें मेरे लिए वैसी नहीं हैं जैसी मैंने सोची. मैं यहां अच्छी जगह पर हूं और सब कुछ सही है.''


पिता को बॉय बोलना स्टोक्स के लिए बेहद ही मुश्किल रहा. उन्होंने कहा, ''पिता, मां और भाई को न्यूजीलैंड के आते वक्त बॉय बोलना बेहद ही मुश्किल था. हमारे परिवार के लिए यह बेहद ही मुश्किल वक्त है. हम एक-दूसरे का साथ दे रहे हैं जो बेस्ट हो सकता है वह हम करने की कोशिश कर रहे हैं.''


बेन स्टोक्स ने यह भी बताया है कि वह इस सीजन में खेलने के लिए कैसे पहुंचे. नंबर वन ऑलराउंडर ने कहा, ''मैं अपने परिवार की प्यार की वजह यहां खेलने के लिए पहुंचा हूं. हमारे पूरे परिवार ने मिलकर यह फैसला लिया है.''


स्टोक्स ने अपने पिता के साथ वक्त गुजारने के लिए दो महीने से क्रिकेट नहीं खेला है. बेन ने कहा, ''मैं पिता बेहद ही स्ट्रॉन्ग शख्स हैं. वह जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहते हैं. उन्होंने कहा कि तुम्हारी एक ड्यूटी है और तुम्हे जाकर वो निभानी चाहिए.''


बता दें कि बेन स्टोक्स के पिता कैंसर से जूझ रहे हैं. पिता के कैंसर की खबर सुनने के बाद बेन स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच से ही न्यूजीलैंड चले गए थे. बेन स्टोक्स क्वारंटीन पीरियड पूरा होने के बाद 11 अक्टूबर से राजस्थान रॉयल्स के लिए मैच खेलेंगे.


IPL 2020: राजस्थान के स्टार खिलाड़ी बटलर ने तोड़ी चुप्पी, इन पर फोड़ा हार का ठिकरा