एक्सप्लोरर
Advertisement
ENGvsSA: स्टोक्स की अर्धशतकीय पारी से बराबरी पर खत्म हुआ पहला दिन
मैनचेस्टर: साउथ अफ्रीका गेंदबाज़ों के कहर से बचते हुए इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन 6 विकेट गंवाकर 260 रन बना लिए हैं. दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले बेन स्टोक्स का विकेट झटककर साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने दिन के खेल को बराबरी पर खत्म किया.
इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. लेकिन रबाडा, ओलीगर और केशव महाराज की अच्छी गेंदबाज़ी के आगे मेज़बान टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती रही. लेकिन 187 के स्कोर पर पांचवा विकेट गिरने के बाद बेन स्टोक्स ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर टीम को पहले 200 और फिर 250 रनों के पार पहुंचा दिया.
इससे पहले चाय के विश्राम तक मेजबान इंग्लैंड का शीर्ष क्रम बुरी तरह से फेल हो गया था. लेकिन कप्तान जो रूट ने एक छोर संभालते हुए टीम स्कोर को आगे बढ़ाया.
पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे इंग्लैंड ने चाय के विश्राम तक चार विकेट पर 147 रन बनाये थे. रूट 34 रन बनाकर खेल रहे थे. जबकि उनके साथ दूसरे छोर पर खड़े आलराउंडर बेन स्टोक्स ने एक रन बनाकर खेल रहे थे. चाय से वापसी के बाद कप्तान जो रूट ओलीवर की शानदार गेंद पर एलबीडबल्यू आउट होकर वापस लौट गए. इसके बाद स्टोक्स ने पारी को संवारा.
इंग्लैंड ने पहले सत्र में कीटन जेनिंग्स (17) का विकेट गंवाया लेकिन दूसरे सत्र में उसे एलिस्टेयर कुक (46), टाम वेस्ले (29) और डेविड मलान (18) के रूप में तीन झटके लगे. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबादा, मोर्ने मोर्कल, डुने ओलिवर और केशव महाराज ने एक . एक विकेट लिया है. जेनिंग्स पहले सत्र में आउट होने वाले अकेले बल्लेबाज थे. भारत के खिलाफ मुंबई में पदार्पण टेस्ट पारी में शतक जड़ने के बाद पिछली नौ पारियों में केवल अर्धशतक बनाने वाले जेनिंग्स पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था. तेज गेंदबाज रबादा ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच छोड़ा लेकिन ओलिवर की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डिकाक ने कैच करने में कोई गलती नहीं की.
कुक दूसरे सत्र में आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे. उन्होंने महाराज की गेंद पर शॉट लगाने में ढिलायी दिखायी जो उनके बल्ले का किनारा लेकर डिकाक के दस्तानों में समा गयी. डिकाक ने इसके बाद रबादा की गेंद पर वेस्ले का भी कैच लिया. यह उनका टेस्ट मैचों में 100वां शिकार था जिसमें सात स्टंप भी शामिल हैं.
मलान ने चाय के विश्राम से कुछ पहले मोर्कल की गेंद पर दूसरी स्लिप में खड़े दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस को कैच थमा दिया था.
दक्षिण अफ्रीका इस मैच में वर्नोन फिलैंडर और क्रिस मौरिस के बिना खेल रहा है. इन दोनों को पीठ दर्द के कारण बाहर होना पड़ा.
इंग्लैंड चार मैचों की श्रृंखला में अभी 2-1 से आगे चल रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement