इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड को लगता है कि स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स एक कप्तान के तौर पर अच्छा काम करेंगे. जो रूट की गैरमौजूदगी में स्टोक्स को आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम की कप्तानी करनी है.
द गर्जियन ने क्रिस के हवाले से लिखा है, "मुझे लगता है कि वह शानदार काम करेंगे. वह जादूगर हैं, नहीं हैं क्या? वह आगे होकर टीम का नेतृत्व करते हैं. वह अपने आस-पास के लोगों के बारे में जानते हैं इसलिए मुझे लगता है कि रूट की अनुपस्थिति में वह शानदार काम कर सकते हैं."
उनसे जब पूछा गया कि स्टोक्स किस तरह से रणनीति बनाएंगे तो कोच ने कहा, "हम इसका तरीका निकाल लेंगे. हम जानते हैं कि उनका स्वाभाव आक्रामक है, लेकिन उनके पास साथ ही अच्छा दिमाग है. मुझे लगता है कि वह जो चाहेंगे उसे लेकर खुलकर अपनी बात रखेंगे."
कोच उनके कप्तान के तौर पर कम अनुभव को लेकर चिंतित नहीं हैं. उन्होंने कहा, "वह बीते कुछ समय से रूट के दाहिने हाथ रहे हैं. मुझे पता है कि रूट कई बार उनसे सलाह लेते हैं. हम पर्दे के पीछे जितनी चर्चाएं करते हैं उनमें वो हमेशा शामिल होते हैं."
बता दें कि अनुभवी ऑलराउंडर और विश्व कप की जीत के नायक बेन स्टोक्स को पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का कप्तान नियुक्त किया गया. उन्हें जो रूट की जगह कप्तान बनाया गया है जो अपने बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. रूट की पत्नी कैरी इस सप्ताह मां बनने वाली वाली हैं और वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के समय अस्पताल में रहना चाहते हैं.
इंग्लैंड के कोच ने बेन स्टोक्स की तारीफ की, कहा- वह जादूगर हैं, कप्तान के तौर पर करेंगे कमाल
एजेंसी
Updated at:
01 Jul 2020 03:04 PM (IST)
कोच ने कहा कि, वह आगे होकर टीम का नेतृत्व करते हैं. वह अपने आस-पास के लोगों के बारे में जानते हैं इसलिए मुझे लगता है कि रूट की अनुपस्थिति में वह शानदार काम कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -