ENG vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे बेन स्टोक्स, जानिए क्यों
13 अगस्त से साउथैम्पटन में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. इस टेस्ट में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टीम टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
साउथैम्पटन: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा टेस्ट 13 अगस्त से खेला जाएगा. इस टेस्ट में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टीम का हिस्सा नहीं होंगे. जानकारी मिली है कि स्टोक्स अब इस सीरीज़ के बाकी दोनों मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बताया है कि स्टोक्स न्यूजीलैंड जा रहे हैं और इसलिए वह पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अगले दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. बता दें कि सीरीज़ में इंग्लैंड 1-0 से आगे है.
बता दें कि पारिवारिक कारणों के चलते स्टोक्स टेस्ट सीरीज़ के बाकी मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. वह जल्द ही न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो सकते हैं. स्टोक्स के अलावा अनकैप्ड बल्लेबाज डान लॉरेंस भी दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. लॉरेंस ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए बॉयो-सेक्योर वातावरण को छोड़ दिया है.
ECB ने अब तक नहीं किया स्टोक्स के रिप्लेसमेंट का एलान
गौरतलब है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक स्टोक्स के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है. हालांकि, ससेक्स के गेंदबाज ओली रॉबिंसन को टीम के साथ जोड़ा गया है. माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम का हिस्सा रहे जैक क्रॉली को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है. क्रॉली के नाम छह टेस्ट में 26.1 की औसत से 261 रन हैं. क्रॉली ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था.
पहले टेस्ट में जीती हुई बाजी हारा था पाकिस्तान
गौरतलब है कि पहले टेस्ट में पाकिस्तान जीता हुआ मैच हार गया था. पाकिस्तान ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड पहली पारी में 219 रन ही बना सकी. पहली पारी में 107 रनों की बढ़त मिलने के बाद पाक टीम दूसरी पारी में 169 रन बना सकी. इस तरह उसने इंग्लैंड को 277 रनों का लक्ष्य दिया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने एक समय 117 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जोस बटलर (75) और क्रिस वोक्स (84*) ने उन्हें हारी हुई बाजी जिता दी.
यह भी पढ़ें-
ENG vs PAK: क्रिकेट मैच में क्रिकेटर बेटे ने की गलती, तो मैच रेफरी पिता ने लगा दिया जुर्माना