Pro Kabaddi League के 55वें मैच में बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगु टाइटंस को 30-25 से मात दी है. यह दूसरा मौका था जब इस सीजन में बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगु टाइटंस को मात दी. बंगाल के लिए शुरुआत में ही मनिंदर ने शानदार रिव्यू लेकर बढ़त दिला दी. पूरे मैच का दौरान बंगाल का डिफेंस भी तेलुगु टाइटंस पर भारी पड़ा.


मैच अवॉर्ड्स की बात करें तो मनिंदर सिंह तो रेडर ऑफ मैच के खिताब से नवाजा गया. इसके अलावा बलदेव सिंह डिफेंडर ऑफ द मैच का खिताब जीतने में कामयाब रहे, जबकि सुरजीत सिंह के हिस्से योद्धा मूवमेंट ऑफ द मैच का खिताब आया.



मैच की शुरुआत से पहले तेलुगु के डिफेंस से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन आखिर में बंगाल के रेडर्स उनके डिफेंस पर भारी पड़े और इस सीजन में दूसरी बार तेलुगु को बंगाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा.


इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद बंगाल वॉरियर्स के 8 मैचों में 27 प्वाइंट्स हो गए हैं और वह ग्रुप B में तीसरे स्थान पर पहुंचने में कामयाब रहा है. वहीं बात अगर तेलुगु टाइटंस की करें तो अब उसके 8 मैचों में 25 प्वाइंट्स हैं और तीन हार हिस्से में आने के चलते वह अब चौथे पायदान पर पहुंच गया है.