बेयरस्टॉ ने रचा बल्लेबाजी का नया इतिहास
बेयरस्टॉ विश्व क्रिकेट में दूसरे विकेटकीपर बने जिनके बल्ले से एक कैलेंडर ईयर में 1000 या इससे ज्यादा के रन निकले. इससे पहले जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर ने 2000 में 1045 रन बनाए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइससे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण के नाम था जिन्होंने छठे नंबर बल्लेबाजी करते हुए 984 रन बनाए थे.
इसके अलावा छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बेयरस्टॉ पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने का कारनामा किया.
बेयरस्टॉ साल 2016 में अपने शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. अपने इसी फॉर्म की बदौलत ने इस साल वे अपना 1000 टेस्ट रन भी पूरा कर लिया. ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
बेयरस्टॉ ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 126 गेंदो का सामना करते हुए 8 चौके की मदद से 52 रनों की पारी खेली.
इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के पहले दिन इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ शानदार बल्लेबाजी की. अपनी बल्लेबाजी के दौरान बेयरस्टॉ ने एक नहीं बल्कि तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -