Bhagwani Devi Gold Medal India World Masters Athletics Championships 2022: भारत की 94 साल की भगवानी देवी डागर ने मिशाल पेश कर दी. उन्होंने वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. भगवानी 94 साल की उम्र में यह कामल कर सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं. उन्होंने यह साबित कर दिया उम्र सिर्फ नंबर मात्र है. यदि व्यक्ति में कुछ भी करने की इच्छा शक्ति हो तो वह जरूर सफल होता है. हरियाणी की भगवानी देवी ने 100 मीटर स्प्रिंट इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है.
भगवानी देवी ने फिनलैंड के टाम्परे में 100 मीटर स्प्रिंट इवेंट में महज 24.74 सेकेंड में गोल्ड मेडल जीत लिया. इसके साथ ही उन्होंने गोला फेंक (शॉटपुट) में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. खेल मंत्रालय ने भगवानी को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी है. मंत्रालय ने उनकी तस्वीर के साथ बधाई संदेश लिखा है.
मंत्रालय ने ट्वीट किया, ''भारत की 94 वर्षीय भगवान देवी जी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उम्र कोई बाधा नहीं है! उन्होंने टाम्परे में #WorldMastersAthleticsChampionships में 100 मीटर स्प्रिंट स्पर्धा में 24.74 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता. उसने शॉट पुट में एक कांस्य भी जीता.''
यह भी पढ़ें : Bhuvneshwar Kumar Record: भुवनेश्वर ने तोड़ा रोहित का रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल में हासिल किया यह मुकाम