Bhavani Devi In Asian Fencing Championships: सोमवार को भारतीय फेंसर भवानी देवी ने इतिहास रच दिया. दरअसल, भवानी देवी ने चीन के वुक्सी में एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप की महिला सेबर स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल जीता. हालांकि, भवानी देवी को सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद भवानी देवी ने इतिहास रच दिया. यह इस प्रतियोगिता में भारत का पहला मेडल है.


भवानी देवी को सेमीफाइनल में जेनाब डेयिबेकोवा ने हराया


चीन के वुक्सी में एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप की महिला सेबर स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में भवानी को उज्बेकिस्तान की जेनाब डेयिबेकोवा ने हराया. इस मुकाबले में जेनाब डेयिबेकोवा ने भवानी को 14-15 से हराया, लेकिन इसके बावजूद भवानी देवी ने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए पहला मेडल सुनिश्चित किया. इससे पहले भवानी देवी ने क्वार्टर फाइनल में गत विश्व चैंपियन जापान की मिसाकी एमुरा को 15-10 से हराकर बड़ा अपसेट किया था. दरअसल, मिसाकी के खिलाफ यह भवानी की पहली जीत थी. इससे पहले हर बार जापानी खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ियों को शिकस्त दी थी.










एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बनी भवानी देवी


वहीं, भारतीय तलवारबाजी संघ के महासचिव राजीव मेहता ने एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर भवानी देवी को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह भारतीय तलवारबाजी के लिए बेहद गौरवपूर्ण दिन है. भवानी ने वह किया है जिसे इससे पहले कोई और हासिल नहीं कर पाया. वह प्रतिष्ठित एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज हैं. पूरे तलवारबाजी जगत की ओर से मैं उन्हें बधाई देता हूं.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मोहम्मद शमी को आराम, लेकिन चेतेश्वर पुजारा...


Virat Kohli को पछाड़कर टॉप पर पहुंचे Shubhman Gill, इस साल टीम इंडिया के लिए बनाए अब तक सबसे ज्यादा रन