विराट कोहली को वर्तमान में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी कहा जाता है. विराट का प्रदर्शन ऐसा होता है जिसे देख पूर्व क्रिकेटर्स भी चौंक जाते हैं. सचिन की तरह विराट के पास कोई पहले से वरदान में मिली तकनीक नहीं थी. उन्होंने अपने पूरे करियर में खूब मेहनत की और अपना तकनीक बनाया.


उनकी मेहनत का ही ये नतीजा है कि आज वो एक मशीन की तरह काम करते हैं. उनके प्रदर्शन के साथ उनकी कप्तानी भी दिन ब दिन और निखर रही है. एक खिलाड़ी के लिए खुद के प्रदर्शन के साथ कप्तानी संभालना थोड़ा मुश्किल होता है.


पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने हाल ही में कोहली की तारीफ की और उनके तकनीक की सराहना करते हुए कहा कि कोहली ने अपने फिटनेस के दम पर खेल में बहुत बड़ा बदलाव लाए हैं.


उन्होंने कहा, विराट ने हर मामले में मार्डन क्रिकेट को बदलकर रख दिया है. चाहे वो टी20 हो या टेस्ट या फिर वनडे विराट जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन यहां विराट ने क्रिकेट में जो सबसे बड़ा बदलाव दिया है वो है उनकी फिटनेस जिसे आज पूरी दुनिया फॉलो कर रही है.


विराट ने अपने फिटनेस के दम पर एक स्टैंडर्ड सेट किया है जो फैंस के बीच काफी संद किया जा रहा है. और ऐसे में इसे मात देना बहुत मुश्किल है. आपको विराट की हर चीज पसंद आएगी चाहे उनका फिटनेस, प्रदर्शन, चेहरा, लड़ने का तरीका. इसलिए हम सब उन्हें बेहद पसंद करते हैं.