नई दिल्ली: एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैम्प को अलविदा कह दिया है. कोरोना के कहर को देखते हुए आईपीएल को 29 मार्च से 15 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है. ऐसे में सभी फ्रैंचाइजियों ने अपने ट्रेनिंग कैम्प को भी बंद कर खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी है. ऐसे में अब महेंद्र सिंह धोनी रांची पहुंच चुके हैं जहां वो अपने होमटाउन में एक बार फिर बाइक चलाते और बैडमिंटन खेलेत नजर आए.





38 साल के इस खिलाड़ी ने चेन्नई के ट्रेनिंग कैम्प को मार्च के पहले हफ्ते से ज्वाइन किया था लेकिन कोरोना की वजह से बस कुछ दिनों के अभ्यास के बाद ही इसे रद्द कर दिया गया. जिसके बाद अब टूर्नामेंट रद्द होने के भी आसार नजर आ रहे हैं.





हमेशा अपने फिटनेस को मेंटन करने वाले एमएस धोनी हर खेल खेलते हैं. ऐसे में वो रांची के जेएससीए स्टेडियम कॉमप्लेक्स में एक बार फिर दिखे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां धोनी ट्रैक पैंट में बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं.


वहीं इंस्टाग्राम पर धोनी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जहां वो अपनी बाइक के साथ रांची की सड़कों पर घूम रहे हैं.


इससे पहले भी धोनी की रवानगी पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘यह आपका घर बन गया है सर.’ वीडियो में धोनी फ्रेंच कट दाढ़ी के साथ नए लुक में नजर आ रहे हैं और चेन्नई छोड़ने से पहले स्टेडियम में अपने प्रशंसकों को आटोग्राफ देते और उनसे बातचीत करते दिख रहे हैं.