नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते घरेलू फुटबॉल सीजन की ''आई लीग'' को बीच मे ही बंद करना पड़ा था. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने फिर से भारत मे फुटबॉल शुरू करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. आज फुटबॉल फेडरेशन की एग्जीक्यूटिव कमिटी की मीटिंग में कई प्लान तैयार किए गए हैं. खेल मंत्रालय की अनुमति मिलने पर शिलांग में सितम्बर के महीने में एक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के सारे बड़े फुटबॉल क्लब हिस्सा लेंगे.


अगले सीजन से आई लीग टूर्नामेंट में ज़्यादा टीमें खेलने वाली हैं. 2021 में आई लीग 12 टीमों के साथ खेला जाएगा. इस बार के विजेता टीम मोहन बागान आईएसएल में हिस्सा लेने वाली है, इसलिए आई लीग में खेलने के लिए एक नई टीम को मौका दिया जाएगा. लीग की सेकंड डिवीज़न में खेलने वाली किसी टीम को मोहन बागान की जगह खेलने का मौका दिया जाएगा.


अगले साल एक अलग नॉक-आउट टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें किसी भी एक टीम में 5 नहीं बल्कि 4 विदेशी फुटबॉलर को खेलने की इजाजत दी गयी है. ऐसे में एक विदेशी खिलाड़ी को एशियाई कोटा से होना आवश्यक है.


मोहन बागान के बाद देश के एक और बड़े क्लब ईस्ट बंगाल की टीम भी आईएसएल खेलने के लिए कोशिश कर रही है.


अर्जुन अवार्ड के लिए भेजा जाएगा बुमराह का नाम, महिला क्रिकेटर्स को भी मिलेगा अच्छे प्रदर्शन का इनाम


पीसीबी ने बाबर आजम को दी वनडे टीम की कमान, आमिर की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हुई छुट्टी