नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने बुधवार को पूरी दुनिया को उस समय झटका दिया जब उन्होंने ये ऐलान किया कि वो क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले रहे हैं. आपको बता दें कि एबी डिविलियर्स ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर एक वीडियो के जरिए दी. 34 साल के बल्लेबाज ने कहा कि, "यह प्रीटोरिया में हाई परफॉमेंस क्रिकेट सेंटर है. 14 सीजन पहले एक नवर्स युवा खिलाड़ी के तौर पर मैंने दक्षिण अफ्रीकी टीम में कदम रखा था. आज उसी जगह से मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि मैंने तुरंत प्रभाव से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला ले लिया है."
पूर्व कप्तान ने कहा, "114 टेस्ट मैच, 228 वनडे और 78 टी-20 खेलने के बाद यह समय है कि दूसरों को मौका मिले. ईमानदारी से कहूं तो मैं थक चुका हूं. यह मुश्किल फैसला था. मैंने इसके बारे में काफी कुछ सोचा. हमने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार सीरीज जीतीं और अब मुझे लगता है कि यह संन्यास लेने का सही समय है."
एबी डिविलियर्स के अचानक संन्यास लेने से सब चौंक गए हैं तो वहीं सेलेब्स भी हैरान हो गए और सभी ने ट्विटर और सोशल मीडिया पर मैसेज के जरिए डिविलियर्स को शानदार फेयरवेल दिया.
अनुष्का शर्मा ने डिविलियर्स के लिखा ये इमोशनल मैसेज
इसमें सबसे आगे थीं बॉलीवुड स्टार और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा जिन्होंने डिविलियर्स के लिए एक इमोशनल ट्वीट लिखते हुए कहा कि, जिंदगी में हम जो भी करते हैं उसका दूसरों के जीवन पर जो सकारात्मक असर होता है, वो उन चीजों से कहीं ज्यादा मायने रखता है, जो हम खुद को खुश रखने के लिए करते हैं. आपने दोनों पहलुओं को हमेशा शालीनता और ईमानदारी के साथ काफी अच्छे से मैनेज किया. आपको और डेनियल को खुशहाल और समृद्ध जीवन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.
वहीं एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने भी अपने ही अंदाज में डिविलियर्स को ऑल द बेस्ट कहा, सोफी ने लिखा, आप एक क्लास बल्लेबाज और लेजेंड हैं. आईपीएल में लिए गए वो शानदार कैच से ऐसा लगता है मानों आपने अभी खेलना शुरू किया हो. हमारे मनोरंजन के लिए आपका बहुत शुक्रिया. आपको ढेर सारा प्यार और रिस्पेक्ट.
वहीं बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने भी डिविलियर्स को फेयरवेल दिया. अर्जुन ने लिखा, एबी डिविलियर्स आपको ढेर सारी बधाइयां. आपका क्रिकेट करियर कितना असाधारण और सम्मानजनक रहा. आपके खेल के बारे में आगे आने वाले कई सालों तक बात की जाएगी. आने वाले भविष्य के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.
एक्टर हिमांश कोहली ने लिखा कि, डिविलियर्स को खेलता हुआ देखना सुख जैसा था. वो दुनिया के एक बेहतरीन बल्लेबाज थे. हम उनकी मौजूदगी को मिस करेंगे. रिटायरमेंट की बाद की जिंदगी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं
राहुल बोस ने ट्वीट करते हुए लिखा, एकबार सुनील गावसकर ने कहा था, 'रिटायर तब हो जाओ, जब लोग पूछें क्यों, तब नहीं जब वे कहें क्यों नहीं? इसके बाद भी एबी डिविलियर्स का रिटायरमेंट काफी जल्दी है. स्पोर्ट्स साइंस के मुताबिक आज के दौर में नंबर्स वाली उम्र मायने नहीं रखती, सबकुछ परफॉर्मेंस एज होती है. उसके मुताबिक एबीडी अब भी अपने 20s में हैं, क्या टैलेंट है.'