Rohan Bopanna In US Open 2023: भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एब्डन ने मेंस डबल्स के 16वें दौर में ब्रिटिश जोड़ी जूलियन कैश और हेनरी पैटन को हरा दिया है. इस तरह रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डन की जोड़ी मेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डन की जोड़ी ने जूलियन कैश और हेनरी पैटन को 6-4, 6-7, 7-6 से हरा दिया.


कैरोलिना मुचोवा ने चीन की वांग ज़िन्यू को हराया


वहीं, वीमेंस सिंगल्स की बात करें तो 16 वें दौर में विश्व की 10वें नंबर की चेक खिलाड़ी कैरोलिना मुचोवा ने चीन की वांग ज़िन्यू को हराया. कैरोलिना मुचोवा ने वांग ज़िन्यू को 6-3, 5-7, 6-1 से शिकस्त दी. इसके अलावा अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ ने डेनिश कैरोलिन वोज्नियाकी को हराया. कोको गॉफ ने कैरोलिन वोज्नियाकी के खिलाफ 6-3,3-6,6-1 से मुकाबला अपने नाम किया.






कार्लोस अलकराज और नोवाक जोकोविच पर रहेंगी निगाहें...


मिक्स डबल्स के 16वें राउंड में भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनकी इंडोनेशियाई जोड़ीदार अल्डिला सुत्जियादी के सामने अमेरिकी जोड़ी टेलर टाउनसेंड और बेन शेल्टन की चुनौती होगी. पुरुष सिंगल्स के 16वें दौर में एक ऑल-अमरीकी मुकाबले में बेन शेल्टन ने नंबर 14 वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल को 6-4, 6-3, 4-6, 6-4 से शिकस्त दी. इसके अलावा डिफेंडिंग चैंपियन स्पेन के कार्लोस अलकराज के सामने इटली के माटेओ अर्नाल्डी होंगे. वहीं, नोवाक जोकोविच क्रोएशियाई बोर्ना गोजो के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगे. गौरतलब है कि सोमवार को भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एब्डन ने मेंस डबल्स के 16वें दौर में ब्रिटिश जोड़ी जूलियन कैश और हेनरी पैटन को हराया.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2023: क्या पाकिस्तान शिफ्ट हो जायेंगे एशिया कप के सारे मुकाबले? पीसीबी ने जय शाह से लगाई गुहार


Asia Cup 2023: पड़ोसियों से प्यार करना बुरी बात नहीं, विराट कोहली की पाकिस्तानी फैन का दिल जीतने वाला मैसेज