दोनो गेंदबाज़ों ने पहला मैच खेला 9 अगस्त को , दोनो ने ही एक इनिंग्स में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया
साल 1999 की फरवरी के महीने में फिरोज़ शाह कोटला में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मुकाबला था और अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में जिम लेकर के बाद 10 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए थे.
एक गेंदबाज़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक इनिंग्स में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड है और दूसरे के नाम है फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ही इनिंग्स में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड. मैं भारत के सबसे महान स्पिनर अनिल कुंबले और तेज़ गेंदबाज़ देबाशीष मोहंती की बात कर रहा हूं.
क्या आपको पता है कि दोनों खिलाड़ियों का एक और कनेक्शन है. क्या कनेक्शन ? भारतीय टीम की तरफ से दोनो ही खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ था आज ही के दिन , मतलब 9 अगस्त को. अनिल कुंबले ने 30 साल पहले मेनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेले थे. मैच ड्रा रहा था और कुंबले ने पहली पारी में 3 विकेट लिए थे. आगे जाकर भारत के सफलतम स्पिनर बने अनिल कुंबले. भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी हासिल किया.
लेकिन आज हम बात कर रहे है एक इनिंग्स में 10 विकेट लेने की. साल 1999 की फरवरी के महीने में फिरोज़ शाह कोटला में पाकिस्तान के खिलाफ मुक़ाबला था भारत का और अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में जिम लेकर के बाद दूसरे गेंदबाज़ बने थे जो 10 के 10 विकेट लिए थे.
ओडिशा की तरफ से खेलने वाले क्रिकेटर देबाशीष मोहंती भी भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू किया 1997 के 9 अगस्त को. कोलोंबो में श्रीलंका के खिलाफ भारत का टेस्ट मैच भी ड्रा रहा था जिसमे मोहंती ने पहली पारी में जयसूरिया, महानामा , अरविंद डी सिल्वा समेत 4 खिलाड़ियो को आउट किया. देबाशीष मोहंती भारत के लिए सिर्फ दो ही टेस्ट मैच खेल पाए थे लेकिन 1999 वर्ल्ड कप समेत 45 एकदिवसीय मैच में देश का प्रतिनिधित्व किया था.
अगर ये है 9 अगस्त के दिन दोनो खिलाड़ियो का टेस्ट डेब्यू की कहानी. फिर आपको बता देते है कि एक इनिंग्स में कुंबले की तरह देबाशीष मोहंती भी 10 विकेट ले चुके है. ये कारनामा उन्होंने कर दिखाया था 2001 में साउथ जोन के खिलाफ दुलीप ट्रॉफी के मुक़ाबले में. अगरतला में मैच था और साउथ ज़ोन की तरफ से राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे बल्लेबाज़ खेल रहे थे. द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की लेकिन कोई भी बैट्समैन मोहंती के सामने टिक नही पाए थे. 19 ओवर में 46 रन देकर पहली पारी में 10 के 10 विकेट लिए थे ओडिशा के फ़ास्ट बॉलर.
तो ये था 9 अगस्त के दिन टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दो भारतीय गेंदबाजों की कहानी. जो आगे जाकर टेस्ट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक इनिंग्स में 10 के 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड हासिल किया.