English Premier league: इंग्लिश फुटबॉल क्लब बोर्नेमॉथ (Bournemouth) ने बीच सीजन में ही अपने मैनेजर स्कॉट पार्कर (Scott Parker) को हटा दिया है. पिछले हफ्ते लिवरपूल (Liverpool) से मिली एकतरफा हार के बाद क्लब ने यह फैसला लिया. क्लब ने नए मैनेजर की तलाश भी शुरू कर दी है. फिलहाल फर्स्ट टीम को गैरी ओ'नील को अंतरिम कोच बनाया गया है.
इंग्लिश प्रीमियर लीग में बीते शनिवार लिवरपूल ने बोर्नेमॉथ को 9-0 से शिकस्त दी थी. बोर्नेमॉथ के खिलाड़ी खेल के हर मोर्च में फेल रहे थे. स्कॉट पार्कर ने इस हार के बाद गैरजिम्मेदाराना बयान भी दिया था. उन्होंने अपनी टीम की हार पर कहा था, 'इस हार से मैं आश्चर्य में बिल्कुल नहीं हूं. खिलाड़ियों को मदद की जरूरत है. आज बहुत बड़ी चुनौती थी. दोनों टीमों के स्तर के बीच में बड़ा अंतर था.'
पहले हार और फिर इस तरह के बयान के बाद पिछले तीन दिन से यह चर्चा जोरों पर थी कि स्कॉट पार्कर को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. और आखिरी में यही हुआ. मंगलवार को बोर्नेमॉथ फुटबॉल क्लब के मालिक मैक्सिम डेनिम ने एक बयान में स्कॉट को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया और क्लब के रास्ते उनसे अलग करने की जानकारी दी.
बोर्नेमॉथ फुटबॉल क्लब इसी साल इंग्लिश प्रीमियर लीग में प्रमोट हुआ है. पिछले साल वह सेंकड टीअर चैंपियनशिप में दूसरे पायदान पर रहा था. इंग्लिश प्रीमियर लीग के इस सीजन में बोर्नेमॉथ ने दमदार शुरुआत भी की थी. अपने पहले ही मुकाबले में इस क्लब ने एस्टोन विला को शिकस्त दी थी लेकिन इसके बाद टीम को बैक टू बैक तीन हार झेलनी पड़ी.
यह भी पढ़ें...
IND vs PAK: अगले रविवार फिर हो सकती है भारत-पाकिस्तान की टक्कर, जानिए कैसे बनेगा यह समीकरण