विदेशी खिलाड़ियों के अनुसार IPL के मुकाबले PSL का गेंदबाजी स्तर ज्यादा बेहतर: वसीम अकरम
वसीम अकरम को उनके जमाने में स्विंग का किंग माना जाता था. अकरम पीएसएल में कई टीमों के साथ जुड़ चुके हैं जिसमें इस्लामाबाद यूनाइटेड, मुल्तान सुल्तान्स और कराची किंग्स जैसी टीमें शामिल है.
वसीम अकरम ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले पाकिस्तान के टी20 टूर्नामेंट यानी पाकिस्तान सुपर लीग का गेंदबाजी स्तर उससे बेहतर है. यहां अकरम ने कहा कि आईपीएल हालांकि पीएसएल से बड़ा है क्योंकि ये काफी सालों से चलता आ रहा है लेकिन एक गेंदबाजी डिपार्टमेंट ही ऐसा है जिसमें पीएसएल की गेंदबाजी आईपीएल से अच्छी है और ये विदेशी खिलाड़ियों का भी मानना है.
एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अकरम ने कहा कि, वर्ल्ड टी20 में आईपीएल के बाद पीएसएल का नंबर आता है. लेकिन पीएसएल की तुलना आईपीएल से करना ये ठीक नहीं है. पीएसएल हाल ही में और अपना 5वां सीजन खत्म किया है तो वहीं आईपीएल इस साल अपने 13वें सीजन का आयोजन करने जा रहा है. आईपीएल में बहुत पैसा है.
वसीम अकरम को उनके जमाने में स्विंग का किंग माना जाता था. अकरम पीएसएल में कई टीमों के साथ जुड़ चुके हैं जिसमें इस्लामाबाद यूनाइटेड, मुल्तान सुल्तान्स और कराची किंग्स जैसी टीमें शामिल है. पीएसएल में जाने से पहले वसीम अकरम ने आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ भी साल 2016 तक काम किया है.
एक तरफ वसीम ने जहां आईपीएल की गेंदबाजी स्तर को पीएसएल के मुकाबले कमजोर बताया तो वहीं उन्होंने ये भी कहा कि आईपीएल का बल्लेबाजी स्तर बेहतरीन है और पीएसएल को अभी उस लेवल तक आने में काफी समय लगेगा.