भारत के लिए 1998 के बैंकॉक एशियन गेम्स में बॉक्सिंग का गोल्ड मेडल जीतने वाले डिंको सिंह पिछले काफी वक्त से लिवर कैंसर से जूझ रहे हैं. पद्म श्री और अर्जुन अवॉर्ड जैसे सम्मान पा चुके डिंको सिंह का इंफाल में ही इलाज चल रहा है और अब उन्हें आगे के इलाज के लिए दिल्ली लाया जाएगा. ऐसे में उनकी मदद के लिए अब भारतीय के दिग्गज बॉक्सर विजेंदर सिंह और मनोज कुमार आगे आए हैं.
भारत के अनुभवी बॉक्सर और बीजिंग ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट विजेंदर सिंह और कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट मनोज कुमार ने मिलकर डिंको सिंह के लिए आर्थिक मदद जुटाने की मुहिम शुरू की है. दोनों के अलावा कुछ अन्य मुक्केबाजों और कोचों ने एक व्हॉट्सएप ग्रुप बनाया है.
इसके जरिए एक लाख रूपये जमा किए जा चुके हैं जो सीधे डिंको के खाते में भेजे जायेंगे. विजेंदर ने कहा,
‘‘हमारा एक व्हॉट्सएप ग्रुप है जिसका नाम है ‘हममें है दम’. मनोज ने इस पर डिंको के बारे में लिखा. हमने उसके बैंक खाते की जानकारी ली और अब पैसे इकट्ठे कर रहे हैं.’’
यह काम मंगलवार की शाम को शुरू हुआ. इसमें सभी ने एक हजार से लेकर 25,000 रुपये तक की मदद की है. बॉक्सिंग में भारत के पहले ओलंपिक मेडल विजेता विजेंदर ने कहा, ‘‘हमने एक लाख रूपये से ज्यादा इकट्ठे कर लिये हैं जो सीधे उनके खाते में जायेंगे. मैने 25000 रूपये दिये हैं. किसी ने 11,000 तो किसी ने पांच हजार दिये हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘डिंको हमारा हीरो है. हर मुक्केबाज का फर्ज है कि संकट के इस दौर में एक दूसरे की मदद करें.’’
मनोज ने कहा, ‘‘यह हमारा कर्तव्य है. मदद चाहे बड़ी हो या छोटी, हर रकम मायने रखती है. हमें उसके साथ खड़े होना है.’’
लिवर कैंसर से जूझ रहे डिंको को 25 अप्रैल को रेडिएशन थेरेपी के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए इंफाल से दिल्ली लाया जाएगा, जहां उनका आगे का इलाज होगा. बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इसके लिए इंतजाम किए हैं.
अपने हीरो डिंको की मदद के लिए आए विजेंदर, कुछ इस तरह जुटा रहे आर्थिक सहायता
एजेंसी
Updated at:
22 Apr 2020 12:55 PM (IST)
1998 के एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर डिंको सिंह लिवर कैंसर से पीड़ित हैं और उनको इलाज के लिए दिल्ली लाया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -