सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम हर साल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलती है. लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस साल यह ऐतिहासिक टेस्ट मेलबर्न के बजाय एडिलेड में खेला जा सकता है. दरअसल, सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार 26 से 30 दिसंबर तक होने वाले इस टेस्ट के मेजबानों की दौड़ में एडिलेड सबसे आगे है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने अगले हफ्ते नेशनल क्रिकेट समिति की बैठक बुलाई है. इस बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. बता दें कि इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलेगी.
चार मैचों की टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी भारतीय टीम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम इस साल के अंत में चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. इस दौरे की शुरुआत तीन दिसंबर से खेले जाने वाले ब्रिस्बेन टेस्ट से होगी. इसके बाद दूसरा टेस्ट 11 से 15 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में होना था, लेकिन अब यह टेस्ट भी एडिलेड में ही खेला जाएगा. वहीं सीरीज़ का चौथा और अंतिम टेस्ट 03 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.
इस सीरीज़ के ना होने पर ऑस्ट्रेलिया को होगा 30 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का नुकसान
उल्लेखनीय है कि अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज़ नहीं होती है तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 30 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का नुकसान होगा. एक वरिष्ठ क्रिकेट अधिकारी ने मीडिया को बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है.
सौरव गांगुली ऑस्ट्रेलिया दौरे को दे चुके हैं हरी झंडी
गौरतलब है कि पिछले महीने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे को हरी झंडी दे चुके हैं. उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था, 'हां, मैंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मंजूरी दे दी है. दिसंबर में हम वहां जाएंगे.'
यह भी पढ़ें-
Eng vs Pak: शतकों की हैट्रिक लगाने वाले शान मसूद ने अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड