बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने खेल रत्न अवार्ड के लिए भेजा अमित और विकास का नाम
फेडरेशन ने साफ किया है कि खिलाड़ियों के नाम उनकी पिछले चार साल की परफॉर्मेंस के आधार पर भेजे गए हैं.
![बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने खेल रत्न अवार्ड के लिए भेजा अमित और विकास का नाम Boxing Federation nominates 5 boxers and three coaches for the national sports awards बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने खेल रत्न अवार्ड के लिए भेजा अमित और विकास का नाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/02060945/amit.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने खेलों से जुड़े अवार्ड के लिए पांच लोगों के नाम भेजे हैं. बीएपआई ने प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए अमित पंघाल और विकास कृष्ण के नाम भेजे हैं. बीएफआई ने साफ किया है कि भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने पिछले चार वर्षों के दौरान एथलीटों और कोचों के प्रदर्शन को ध्यान में रखा है.
महासंघ ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए महिला मुक्केबाज सिमरनजीत कौर, लवलिना बोरगोहेन और मनीष कौशिक के नामों की सिफारिश की है, जबकि द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए एन. ऊषा के नाम भेजे हैं. उनके अलावा छोटे लाल यादव और मोहम्मद अली कमर के नामों को भी द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए भेजे गए हैं.
अमित ने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था. इसके अलावा 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में उन्होंने स्वर्ण पदक और उसी साल कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक अपने नाम किया था. 28 वर्षीय विकास ने 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में कांस्य पदक के रूप में अपना तीसरा एशियाई खेलों का पदक जीता था. उन्होंने उसी साल कॉमनवेल्थ गेम्स में भी स्वर्ण पदक जीता था.
विकास अनुभवी मुक्केबाज विजेंद्र सिंह के बाद तीन बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले दूसरे भारतीय मुक्केबाज हैं. उन्हें 2012 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
कोविड ब्रेक के बाद और भी बेहतर करने के लिए तैयार कगिसो रबाडा![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)