एक्सप्लोरर
Advertisement
ब्रैड हॉग ने कहा- इकलौते विराट कोहली ही तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने कहा है कि भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने के रिकार्ड को तोड़ सकते हैं.
भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के पास अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के अंत तक बल्लेबाजी का लगभग हर रिकॉर्ड था. दो प्रारूपों में सबसे कैप्ड खिलाड़ी, तेंदुलकर ने 200 टेस्ट और 463 एकदिवसीय मैच खेले. उन्होंने 2006 में भारत के लिए अपना पहला टी20 खेला.
टॉप रन बनाने वाले तेंदुलकर ने सबसे लंबे प्रारूप में 15921 रन बनाए. उन्होंने 50 ओवर के क्रिकेट में 18426 रन के साथ अपना करियर समाप्त किया. कुल मिलाकर, उन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए, एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे उन्होंने रिटायरमेंट के सात साल बाद भी जारी रखा है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने कहा है कि भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने के रिकार्ड को तोड़ सकते हैं. सचिन ने अपने करियर में वनडे में 51 शतक जमाए हैं तो वहीं टेस्ट में उनके नाम 49 शतक हैं. कोहली इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक बना लिए हैं जिसमें से 27 शतक टेस्ट और 43 शतक वनडे में बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग तीसरे स्थान पर हैं. उनके नाम कुल 71 शतक हैं.
एक प्रशंसक ने हॉग से यूट्यूब चैनल पर पूछा कि क्या कोहली सचिन के रिकार्ड को तोड़ सकते हैं तो उन्होंने कहा, "हां, बिल्कुल, वह कर सकते हैं. सचिन ने जब क्रिकेट शुरू की थी तब के मुकाबले फिटनेस स्तर आज काफी अच्छा है." उन्होंने कहा, "साथ ही आज के समय में उन्हें बेहतरीन ट्रेनरों से काफी मदद मिलती है. उनके पास फिजियो और डॉक्टर है. कुछ भी होता है लोग उससे तुरंत छुटकारा पा लेते हैं."
हॉग ने कहा, "इसलिए खिलाड़ी ज्यादा मैच नहीं छोड़ते और इस समय ज्यादा क्रिकेट हो रही है. इसलिए हां वह रिकार्ड तोड़ सकते हैं."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion