फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले ब्राजील को खिताब की सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन स्विट्जरलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला 1-1 से ड्रा होने के बाद ब्राजील के फैंस की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा.


इसके बाद ब्राजील कोस्टा रिका के खिलाफ खेले गए मैच में किसी तरह आखिरी मिनटों में गोल करके अपनी उम्मीदों को बचा पाई. अब अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए ब्राजील का मुकाबला सर्बिया की टीम से होना है.


अहम मुकाबले से ठीक पहले ब्राजील के कोच ने माना है कि उनकी टीम पर अभी भी वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. ब्राजील टीम के खिलाड़ी डानिलो और विंगर डॉगलस कोस्टा चोटिल हैं और ऐसे में टीम अंतिम ग्रुप मैच में अपने स्टार खिलाड़ी नेमार पर पूरी तरह से निर्भर होगी.


ब्राजील का सामना बुधवार 26 जून को मॉस्को के स्पार्ताक स्टेडियम में सर्बिया से होगा.