Pele Health in Critical Condition: फुटबॉल के महान खिलाड़ी और ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी रहे पेले की हालत काफी नाजुक हो गई है. खबर यह सामने आ रही है कि पेले कैंसर से अपनी लड़ाई हारते जा रहे हैं. पेले की खराब कंडीशन को देखते हुए उनका पूरा परिवार साओ पाउलो के अलबर्ट आइंस्टीन अस्पताल में इकठ्ठा हो गया है. पेले को इसी साल नवंबर महीने में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.


पेले की हालत नाजुक
फुटबॉल वर्ल्ड में तीन बार विश्व कप का खिताब जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी पेले का कैंसर अगले चरण में पहुंच गया है उन्हें हॉस्पिटल में गहन देखरेख में रखा गया है. पेले का पिछले साल ऑपरेशन कर कोलोन ट्यूमर निकाला गया था. स्थानील मीडिया की खबरों के अनुसार पेले पर कीमोथेरेपी का असर नहीं हो रहा है. हालांकि पेले के परिवार ने इस खबर का खंडन किया था. वहीं शनिवार को पेले के बेटे एडिन्हो ने पेले के साथ उनके हाथ पकड़े हुए एक भावुक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ‘पिता....मेरी ताकत आपकी है’.  



पेले को 30 नवंबर को अल्बर्ट आइंस्टीन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. गौरलतब है कि सितंबर, 2021 में उनके ट्यूमर का खुलासा हुआ था. पेले को कोलन में ट्यूमर हुआ था. इसके बाद से ही उनका अस्पताल आना-जाना लगा हुआ था. हालांकि, अब उनकी स्थिति पहले से भी गंभीर बताई जा रही है और वह कैंसर से अपनी लड़ाई हार रहे हैं.


फुटबॉल के बेताज बादशाह हैं पेले
ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले फुटबॉल जगत के बेताज बादशाह रहे हैं. उन्हें फुटबॉल का भगवान भी कहा जाता है. वह पेशेवर फुटबॉल करियर में फारवर्ड के रूप में खेलते थे. उन्हें फुटबॉल के हर समय का सबसे महानतम खिलाड़ी में से एक माना जाता है. फीफा ने भी पेले को महानतम प्लेयर का लेबल दिया है. वह अपने समय के सबसे सफल फुटबॉलर माने जाते हैं.


यह भी पढ़ें:


AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के सक्रिय क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले डेविड वॉर्नर दूसरे खिलाड़ी, जानिए पहला कौन?