नई दिल्ली: आईपीएल 2008 की जब शुरूआत हुई थी तो न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कलम ने टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में ही ऐसी पारी खेली जिसे आज तक कोई भी फैन भुला नहीं पाता. ये मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. कोलकाता नाइट राइडर्स का ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था. मैक्कलम ने 73 गेंदों पर 158 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के बाद मैक्कलम की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई.


मैक्कलम ने केकेआर डॉट इन से कहा, "मुझे सभी प्रतिक्रियाएं अच्छे से याद नहीं हैं, लेकिन मुझे याद है कि गांगुली ने उस रात क्या कहा था." मैक्कलम ने बताया, "दादा ने कहा था कि तुम्हारी जिंदगी हमेशा के लिए बदलने वाली है. मुझे नहीं पता था कि उनका मतलब क्या है, लेकिन अगर आगे देखकर कहूं तो मैं उनसे 100 फीसदी सहमत हूं. शाहरुख खान ने कहा था कि तुम हमेशा नाइट राइडर्स के साथ रहोगे."

पूर्व विकेटकीपर ने कहा, "मैं नाइट राइडर्स के साथ था और फिर मैं रिलीज कर दिया गया. लेकिन हमने सब कुछ अच्छे से खत्म किया था." मैक्कमल की नाइट राइडर्स में वापसी हुई है और वो इस सीजन कोच बनकर लौटे हैं. बता दें कि इस खिलाड़ी के जरिए खेली गई ये बेहतरीन पारी अभी भी आईपीएल में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. उनसे आगे क्रिस गेल हैं जिन्होंने 175 रनों की पारी खेली थी.