ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा है कि उन्हीं के टीम के साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ आनेवाले समय में डॉन ब्रैडमैन की तरह महान बल्लेबाज बन सकते हैं. ब्रेट ली से स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के बीच में कौन सबसे बेहतर बल्लेबाज इसपर सवाल पूछा गया था.


जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज म्बांगवा ने इंस्टा लाइव चैट के दौरान जब ली से स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच किसी एक का चयन करने के लिए कहा तो ली ने कहा, " दोनों अलग अलग खिलाड़ी हैं. कोहली तकनीकी रूप से शानदार बल्लेबाज हैं. वह अपने करियर कि शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. दोनों ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं. वह अपनी टीम के महान कप्तान भी हैं."


उन्होंने कहा, " स्टीव स्मिथ पिछले कुछ सालों में कई चीजों से गुजर चुके हैं. उन्होंने पिछले 12 महीनों में जिस तरह से खेला है, वह बहुत ही शानदार है."


ब्रेट ली ने साथ ही कहा, " इस समय मैं कोहली के ऊपर स्मिथ को चुनूंगा क्योंकि स्मिथ ने बुरे दौर से गुजरने के बाद शानदार वापसी की है. दोनों महान खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि स्मिथ, डॉन ब्रैडमैन की तरह एक शानदार बल्लेबाज हो सकते हैं."


बता दें कि पिछले कुछ सालों से विराट और स्मिथ बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऐसे में फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स लगातार विराट और स्मिथ की तुलना करते रहते हैं. स्मिथ पर जब क्रिकेट बैन लगा था तब विराट ने काफी ज्यादा लीड ले ली थी लेकिन एक बार फिर दोनों खिलाड़ी आमने सामने आ चुके हैं.