(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लॉकडाउन के बाद गेंदबाजों को बल्लेबाजों के मुकाबले अपनी लय हासिल करने में अधिक समय लगेगा: ब्रेट ली
ब्रेट ली का मानना है कि कोरोना महामारी के बाद क्रिकेट के फिर से बहाल होने के बाद गेंदबाजों को बल्लेबाजों के मुकाबले अपनी लय हासिल करने में मुश्किल होगी. यहां खिलाड़ियों को 6 से 8 हफ्ते का समय लग सकता है.
कोरोना संकट के बीच दुनिया में अब धीरे धीरे स्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स का आयोजन या कह लें खिलाड़ियों के लिए अभ्यास की शुरूआत हो चुकी है. लेकिन क्रिकेट में अभी भी ऐसा कुछ नहीं हो पाया है. भारतीय क्रिकेटर्स अभी भी अपने घरों में बंद हैं और जल्द ही अभ्यास के लिए लौट सकते हैं. लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलियाई पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि लॉकडाउन के बाद खिलाड़ी जब मैदान पर आएंगे तो उनके लिए वापसी करना बेहद मुश्किल होगा. ऐसे में उन्हें ज्यादा समय लगेगा अपनी लय को वापस पाने में.
ब्रेट ली का मानना है कि कोविड-19 महामारी के बाद क्रिकेट के फिर से बहाल होने के बाद गेंदबाजों को बल्लेबाजों के मुकाबले अपनी लय हासिल करने में मुश्किल होगी. ब्रेट ली ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, " मुझे लगता है कि यह बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों के लिए मुश्किल होगा. संभवत: गेंदबाजों को अपनी खोई हुई फॉर्म पाने के लिए थोड़ा लंबा समय लगेगा क्योंकि फिर से पूरी तरह से लय हासिल करने में आम तौर पर छह से आठ सप्ताह का समय लगता है."
उन्होंने कहा, " आप चाहे वनडे क्रिकेट खेल रहे हो या फिर टेस्ट क्रिकेट, अच्छी तरह ये लय हासिल करने में आठ सप्ताह का समय तो लगता ही है और गेंदबाजी में पूरी तरह से फिटनेस में आने के लिए भी. इसलिए गेंदबाजों के लिए यह थोड़ा मुश्किल होगा."
कुछ क्रिकेटर्स ने पहले ही अभ्यास करना शुरू कर दिया है जिसमें वेस्टइंडीज की टीम और उसके खिलाड़ी शामिल हैं. कप्तान जेसन होल्डर सहित वेस्टइंडीज के टेस्ट खिलाड़ी लॉकडाउन के दौरान बाद छोटे समूहों में अपने प्रशिक्षण को फिर से शुरू करने वाले पहले क्रिकेट खिलाड़ी बन गए.
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लॉकडाउन के चौथे चरण में स्टेडियमों और खेल परिसरों के उपयोग की भी अनुमति दी है, जिसका अर्थ है कि क्रिकेटरों को जल्द ही मैदान पर अभ्यास करते देखा जा सकता है.