ब्रायन लारा ने सुरेश रैना के साथ शेयर किया थ्रोबैक इमेज, कहा- ये युवा कौन है?
ब्रायन लारा ने साल 2003 की अपनी और सुरेश रैना की तस्वीर शेयर की. रैना के लिए ये तस्वीर एक फैन मोमेंट थे. लारा का करियर हालांकि अब खत्म होने की कगार पर था लेकिन सुरेश रैना का करियर बस शुरू ही होने वाला था. दोनों ने इस तस्वीर को लेकर इंस्टाग्राम पर काफी कुछ कहा.
वेस्टइंडीज के लेजेंड खिलाड़ी ब्रायन लारा ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद पुरानी तस्वीर को शेयर किया जहां उनके साथ सुरेश रैना भी उस फोटो में शामिल हैं. लारा ने कहा कि ये तस्वीर साल 2003 की है. उन्होंने लोगों से इसके बाद पूछा कि, ये युवा कौन हैं? लारा ने कैप्शन और हैशटैग के जरिए लोगों से पूछा कि ये एक स्पेशल खिलाड़ी है. बताओ मुझे. इसके बाद सुरेश रैना ने तुरंत लारा के पोस्ट पर कॉमेंट किया और कहा, बिल्कुल ये एक फैन मोमेंट है और बेहद की स्पेशल पल.
इस फोटो में रैना एक अपने साइज से बड़ी पेंट पहने दिखाई दे रहे हैं. लारा ने इस पर रैना की टांग खिंचाई करते हए लिखा, "रैना लेकिन साइज से बड़े कपड़े अब अतीत की बात हो चुकी है." रैना ने 2002-03 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2005 में भारतीय टीम में डेब्यू किया था.
View this post on InstagramWho are these youths?? Fan moment I understand! He turned out to be a special player. #2003 #tell
लारा का करियर उस दौरान खत्म होने की कगार पर था. उनका आखिरी टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ था तो वहीं आखिरी वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2007 वर्ल्ड कप में.
वहीं सुरेश रैना का इंटरनेशनल करियर अभी शुरू ही होने वाला था और इस दौरान वो साल 2011 की वर्ल्ड कप विजेता टीम में शामिल थे. उन्हें टी20 फॉर्मेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज भी बताया जाता है जहां उनके 5368 रन है. आईपीएल में अब वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सिर्फ विराट कोहली से ही पीछे हैं.