वेस्टइंडीज के लेजेंड खिलाड़ी ब्रायन लारा ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद पुरानी तस्वीर को शेयर किया जहां उनके साथ सुरेश रैना भी उस फोटो में शामिल हैं. लारा ने कहा कि ये तस्वीर साल 2003 की है. उन्होंने लोगों से इसके बाद पूछा कि, ये युवा कौन हैं? लारा ने कैप्शन और हैशटैग के जरिए लोगों से पूछा कि ये एक स्पेशल खिलाड़ी है. बताओ मुझे. इसके बाद सुरेश रैना ने तुरंत लारा के पोस्ट पर कॉमेंट किया और कहा, बिल्कुल ये एक फैन मोमेंट है और बेहद की स्पेशल पल.


इस फोटो में रैना एक अपने साइज से बड़ी पेंट पहने दिखाई दे रहे हैं. लारा ने इस पर रैना की टांग खिंचाई करते हए लिखा, "रैना लेकिन साइज से बड़े कपड़े अब अतीत की बात हो चुकी है." रैना ने 2002-03 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2005 में भारतीय टीम में डेब्यू किया था.





लारा का करियर उस दौरान खत्म होने की कगार पर था. उनका आखिरी टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ था तो वहीं आखिरी वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2007 वर्ल्ड कप में.


वहीं सुरेश रैना का इंटरनेशनल करियर अभी शुरू ही होने वाला था और इस दौरान वो साल 2011 की वर्ल्ड कप विजेता टीम में शामिल थे. उन्हें टी20 फॉर्मेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज भी बताया जाता है जहां उनके 5368 रन है. आईपीएल में अब वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सिर्फ विराट कोहली से ही पीछे हैं.