Brijbhushan Singh Reaction on Vinesh Phogat win Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने 6,015 वोटों से विजय प्राप्त की है. विनेश कांग्रेस के लिए जुलाना सीट से चुनाव लड़ रही थीं, जहां उन्हें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी योगेश कुमार से कड़ी टक्कर मिली. खैर विनेश ने अपने पहले ही चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है, ऐसे में भाजपा के बड़े नेता बृजभूषण शरण सिंह ने उनकी जीत पर तीखा बयान दिया है.


एक मीडिया इंटरव्यू में बृज भूषण ने विनेश फोगाट का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनपर तीखा प्रहार करते हुए कहा, "पहलवान आंदोलन के नाम पर लोगों को भ्रमित किया गया. ये जो पहलवान जीते हैं, वो नायक नहीं खलनायक हैं. वो तो जीत गईं, लेकिन कांग्रेस का तो सत्यानाश हो गया. वो कुश्ती के मैट पर भी बेईमानी करके जीत जाती थी अब चुनावी मैदान में भी जीत गई."


ये पहलवान हरियाणा के हीरो...


बृजभूषण सिंह यहीं नहीं रुके क्योंकि उन्होंने कटु शब्दों का इस्तेमाल करके कहा, "ये जो खुद को पहलवान कहते हैं, ये हरियाणा के हीरो नहीं हैं. ये अब युवा पहलवानों के लिए किसी दुश्मन की तरह बन गए हैं. वो (विनेश फोगाट) अगर मेरे नाम का इस्तेमाल करके जीती है, इसका मतलब वो व्यक्ति मैं हूं जिसने उन्हें जीतने में मदद की है."


करीब 2 साल तक चला प्रदर्शन


साल 2023 के जनवरी महीने में महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के तत्कालीन अध्यक्ष और भाजपा के नेता बृजभूषण सिंह पर संगीन आरोप लगाए थे. उनपर छेड़छाड़, घूरने, डराने, धमकाने और यहां तक कि यौन उत्पीड़न के भी गंभीर आरोप लगे थे. बृजभूषण इन आरोपों को नकारते रहे और कई बार इस प्रदर्शन को साजिश का रूप भी बताया. आखिरकार जब विनेश ओलंपिक्स 2024 से डिसक्वालीफाई होने के बाद वापस भारत लौटीं, उसके कुछ ही दिन बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN 2nd T20: सैमसन और मयंक यादव होंगे बाहर? दूसरे टी20 में बदल जाएगी टीम इंडिया? जानें प्लेइंग इलेवन