ब्रिसबेन: चौथे टेस्ट के लिए पहुँची टीम इंडिया को करना पड़ रहा है पाबंदियों का सामना
कोरोना के कारण स्थानीय प्रसाशन द्वारा लागू नियमों के चलते टीम को यहाँ कई पाबंदियों का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय टीम को होटल में हाउसकीपिंग, रूम सर्विस और स्वीमिंग पूल के इस्तेमाल करने से मना किया गया है.
![ब्रिसबेन: चौथे टेस्ट के लिए पहुँची टीम इंडिया को करना पड़ रहा है पाबंदियों का सामना brisbane: team india faces huge restrictions ब्रिसबेन: चौथे टेस्ट के लिए पहुँची टीम इंडिया को करना पड़ रहा है पाबंदियों का सामना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/12151022/indian-team.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 15 जनवरी से होने वाले सिरीज़ के चौथे और निर्णायक मुक़ाबले के लिए टीम इंडिया मंगलवार को ब्रिसबेन पहुंच गयी है. कोरोना के कारण स्थानीय प्रसाशन द्वारा लागू नियमों के चलते टीम को यहां कई पाबंदियों का सामना करना पड़ रहा है.
होटल में नहीं मिल रहीं हैं सुविधाएं
ब्रिसबेन में भारतीय टीम जिस होटल में ठहरी हैं वहाँ उस पर कई तरह की सुविधाओं के इस्तेमाल पर पाबंदी है. खिलाड़ी स्विमिंग पूल और हाउसकीपिंग सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर सकते. बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार, भारतीय टीम को होटल में हाउसकीपिंग, रूम सर्विस और स्वीमिंग पूल के इस्तेमाल करने से मना किया गया है. हम इस मामले पर सीए से सम्पर्क साधे हुए हैं. उमीद है जल्द ही इस समस्या का हल निकाल लिया जायेगा.
कमरे में बंद है खिलाड़ी, ख़ुद लगा रहे हैं बिस्तर
एक रिपोर्ट के मुताबिक़, भारतीय दल के सभी सदस्य कमरे में बंद हैं. सभी खिलाड़ी व स्टाफ़ अपना बिस्तर भी ख़ुद ही लगा रहे हैं. होटल के अंदर के सभी रेस्टौरेंट और कैफ़े बंद है. इसलिए खाना भी पास के एक भारतीय रेस्टौरेंट से आ रहा है. टीम इंडिया पहले से ही अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों के चोट की समस्या से जूझ रही है। ऊपर से खिलाड़ियों पर लगी ये पाबंदिया टीम प्रबंधन के लिए नयी मुसीबत बन गयी है।
कोरोना के चलते लागू हैं कड़े नियम
कवीन्सलैंड सरकार ने कोरोना महामारी के चलते कड़े नियम लागू कर रखे है. ब्रिसबेन को पहले ही हॉटस्पॉट एरिया घोषित किया जा चुका है.
यह भी पढ़े
IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने किया बेईमानी के आरोपों से इंकार, गलत एक्शन करते कैमरे में हुए थे कैद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)