एक्सप्लोरर
Advertisement
यूरोप में फिर से शुरू हुई फुटबॉल, दो महीने के बाद खेले गए बुंदेसलिगा के मुकाबले
मार्च से लगभग दो महीने तक बंद रहने के बाद फिर से शुरू आज जर्मन फुटबॉल लीग शुरू हुई है.
नई दिल्ली: फुटबॉल प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर आई है. फिर से एक बार क्लब फुटबॉल शुरू हो गई है. कोरोना वायरस की चपेट में इस वक्त पूरी दुनिया है और ऐसे में ज़्यादातर खेलो की तरह फुटबॉल को भी रद्द कर दिया गया था. हालांकि अब जर्मनी में क्लब फुटबॉल लीग के मैचेस आज से फिर शुरू कर दिया गया है.
मार्च से लगभग दो महीने तक बंद रहने के बाद फिर से शुरू आज जर्मन फुटबॉल लीग शुरू हुई है. बुंदेसलिगा में शनिवार को पहले मुक़ाबले में बोरशिया डॉर्टमुंड और एफ सी शेलके की टीमें आमने सामने हुई थी. बिना दर्शकों के ही ये मुक़ाबला खेला गया.
बोरशिया डॉर्टमुंड ने इस मैच में शेलके को 4-0 से हरा दिया. इस जीत से डॉर्टमुंड की टीम साथ ही 26 मैचों में 54 अंक के साथ लीग टेबल में दूसरे पायदान पर आ गयी है. अंक तालिका में सबसे ऊपर बायर्न म्युनिक है. रविवार को बायर्न को यूनियन बर्लिन क्लब के खिलाफ अवे मैच में खेलना होगा. फिलहाल डॉर्टमुंड 54 अंक पर है वही बायर्न की टीम 55 अंक लेकर उससे थोड़ा आगे चल रही है.
लगभग दो महीने के बाद शुरू हुए लीग में आज के मुक़ाबला जीतने वाली टीम डॉर्टमुंड इससे पहले लीग के आखरी 8 में से 7 मुक़ाबलों में जीत हासिल कर चुकी है. राफेल गुरएरो ने आज के मुकाबले में दो गोल किए. वहीं अर्लिंग हालैंड और थोरगन हैजर्ड ने एक एक गोल किए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
शिक्षा
Advertisement
अंशु पांडेयCounseling Psychologist
Opinion