BWF ने जारी किया संशोधित कैलेंडर, 5 महीने में खेले जाएंगे 22 टूर्नामेंट
हैदराबाद ओपन के साथ ही बैडमिंटन की कोर्ट पर वापसी होगी. बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की.
नई दिल्ली: बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने रिवाइज्ड इंटरनेशनल कैलेंडर की घोषणा की है. इसके मुताबिक, ओलंपिक क्वालीफाइंग इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट अब आठ से 13 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. बीडबल्यूएफ ने कहा है कि विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट का आयोजन आठ से 13 दिसंबर को कराया जाएगा.
इस प्रतियोगिता से पहले 11 से 16 अगस्त तक हैदराबाद ओपन और लखनऊ में 17 से 22 नवंबर तक सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेला जाएगा. BWF के मुताबिक 5 महीने के वक्त में 22 से टूर्नामेंट खेले जाएंगे.
विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के संशोधित कैलेंडर से कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने नाखुशी जताई है. लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने ट्वीट कर कहा कि अगस्त से दिसंबर तक पांच महीने में 22 टूर्नामेंट खेले जाएंगे. लगातार पांच महीने की यात्रा. सबसे बड़ा सवाल यह है कि कोरोना वायरस महामारी के समय अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए क्या दिशा-निर्देश होंगे.’’
ये भी पढ़ें:
विराट कोहली ने विलियमसन को बताया बेहतरीन इंसान, शेयर की बेहद ही खास तस्वीर
इंग्लैंड दौरे को लेकर पीसीबी ने कहा- इस बात को लेकर नहीं हुई है कोई डील