(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus: बैंडमिटन के ये दो बड़े टूर्नामेंट्स टाले गए, नई तारीखों का भी एलान हुआ
Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से सभी खेल प्रभावित हो रहे हैं. ज्यादातर टूर्नामेंट्स को मई के अंत तक टाल दिया गया है.
Coronavirus: विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कोरोनावायरस के कारण थॉमस एंड उबेर कप को स्थगित कर दिया है. यह टूर्नामेंट 16 से 24 मई के बीच खेला जाना था, लेकिन अब 15 से 23 मई के बीच खेला जाएगा. बीडब्ल्यूएफ ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात का एलान किया.
बीडब्ल्यूएफ ने जारी किए गए बयान में कहा, "बीडब्ल्यूएफ ने टूर्नामेंट के मेजबान बैडमिंडन डेनमार्क के साथ बात कर यह फैसला लिया है कि कोरोनावायरस के कारण फैली भयानक स्थिति के चलते यह टूर्नामेंट अपनी तय तारीखों पर नहीं होगी."
बीडब्ल्यूएफ महासचिव जनरल थॉमस ने कहा, "खिलाड़ियों, अधिकारियों और बैडमिंटन समुदाय की स्वास्थ, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. यातायात पर पाबंदी, एकांतवास को लेकर लगाई गई पाबंदी की वजह से भी टूर्नामेंट को टालने का फैसला किया गया."
सभी खेल हुए हैं प्रभावित
कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभार के सभी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रभावित हुआ है. फ्रेंच ओपन, यूरो कप जैसे बड़े टूर्नामेंट कोरोना वायरस की वजह से पहले ही टाले जा चुके हैं. इतना ही इस साल होने वाले टोक्यो ओलपिंक के आयोजन पर भी कोरोना वायरस की वजह से खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.
क्रिकेट सबसे ज्यादा प्रभावित
कोरोना वायरस का प्रभाव सभी क्रिकेट खेलने वाले देशों में देखा जा रहा है. इसी वजह से ज्यादातर देशों ने ना सिर्फ इंटरनेशनल सीरीज बल्कि घरेलू टूर्नामेंट भी रद्द कर दिए हैं. क्रिकेट की सबसे कामयाब ट्वेंटी-ट्वेंटी लीग आईपीएल के आयोजन पर भी कोरोना वायरस की वजह से सवालिया निशान लगा हुआ है.
Coronavirus: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सभी घरेलू टूर्नामेंट रद्द किए, नई तारीखों का भी किया एलान