BWF Tour Finals 2019: पीवी सिंधु की लगातार दूसरी हार, बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल से हुईं बाहर
पी वी सिंधू का मुकाबला चीन की येन युफेई से था. येन युफेई इंग्लैंड चैंपियनशिप सहित छह फाइनल में जीत दर्ज चुकी हैं.
ग्वांग्जू: मौजूदा चैंपियन पी वी सिंधू गुरुवार को यहां चीन की येन युफेई के हाथों हार के साथ बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल से बाहर हो गईं. सिंधू ने पहला गेम जीता लेकिन इसके बाद वह लय बरकरार रखने में नाकाम रही और 22-20, 16-21, 12-21 से हार गयी. सत्र के इस आखिरी टूर्नामेंट में यह उनकी लगातार दूसरी हार है.
बुधवार को पहले मैच में जापान की अकीनी यामागुची के खिलाफ भी सिंधू ने एक गेम से बढ़त पर थी लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पायी थी. गुरुवार को फिर से उसकी पुनरावृत्ति देखने को मिली और एक घंटे 12 मिनट तक चले मैच में उन्हें हार झेलनी पड़ी. इससे सिंधू नाकआउट की दौड़ से बाहर हो गयी है.
यामागुची की बिंग जियाओ के खिलाफ जीत से पिछले साल की चैंपियन सिंधू की टूर्नामेंट में रही सही उम्मीद भी समाप्त हो गयी. यामागुची और चेन युफेई ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं जिससे वे ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही.
PV Sindhu loses 2nd match on trot, virtually out of BWF World Tour Finals https://t.co/8fsdo1qHyC pic.twitter.com/XUVkFU5Ea1
— GoCurrent (@current_go) December 12, 2019
सिंधू पहले गेम में 17-20 से पीछे चल रही थी लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करके लगातार पांच अंक बनाकर यह गेम अपने नाम किया. चीनी खिलाड़ी ने हालांकि दूसरे गेम में शुरू से बढ़त बनाये रखी और मैच बराबरी पर ला दिया.
आल इंग्लैंड चैंपियनशिप सहित छह फाइनल में जीत दर्ज करने वाली चेन युफेई ने निर्णायक गेम में भी अपनी लय जारी रखी और यह गेम और मैच अपनी झोली में डाला.
सिंधू शुक्रवार को बिंग जियाओ से भिड़ेगी लेकिन दोनों खिलाड़ियों के लिये यह मैच अब औपचारिकता मात्र रह गया है.
क्रिकेटर अजहरुद्दीन की बहू बनीं सानिया मिर्जा की बहन अनम, सामने आईं तस्वीरें
Ind Vs WI: रोहित शर्मा का अपनी बेटी से बात करते हुए बेहद खास वीडियो हुआ वायरल, देखिए
IND vs WI: जब मैदान पर दिखा 'सुपरमैन', लुईस की फील्डिंग देखकर सब रह गए हैरान