कोरोनावायरस के कारण एक साल के लिए टोक्यो ओलंपिक के लिए टाले जाने का असर अब दूसरे खेलों के आयोजन पर भी पड़ रहा है. टोक्यो में इस साल होने वाले ओलंपिक खेलों को 2021 के लिए टाल दिया गया था. इसके कारण अब अगले साल होने वाले वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप की तारीख में बदलाव करना पड़ा है. अगले साल चैंपियनशिप का आयोजन स्पेन में होना है.


बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्लूएफ) ने शुक्रवार 1 मई को ऐलान किया कि स्पेन के वेल्वा में अगले साल अगस्त में आयोजित होनी थी, लेकिन अब इसका आयोजन 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक होगा. चैंपियनशिप की तारीख में बदलाव का कारण टोक्यो ओलंपिक है.


कोरोनावायरस के कारण इस साल अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक को टालना पड़ा था. अब ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई 2021 से 8 अगस्त 2021 के बीच होगा. साथ ही टोक्यो में ही होने वाले पैरालंपिक का आयोजन अगस्त 2021 में ही होगा.


ओलंपिक साल में नहीं होती चैंपियनशिप



सिर्फ ओलंपिक वाले साल को छोड़कर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन हर साल होता है. पिछली चैंपियनशिप का आयोजन 2019 में हुआ था. इस साल ये नहीं खेली जानी थी और 2021 में इसका आयोजन होना था. हालांकि अब ओलंपिक 2021 में होने के बावजूद वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन भी किया जाएगा.


2019 में स्विट्जरलैंड के बासेल में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की नंबर एक शटलर पीवी सिंधु ने खिताब जीता था. सिंधु वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं. उनके अलावा पुरुषों में बी साई प्रणीत ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था.


2021 में होने वाली चैंपियनशिप का आयोजन स्पेन की कैरोलिना मारिन स्टेडियम में होगा. ये स्टेडियम स्पेन की दिग्गज खिलाड़ी कैरोलिना मारिन के नाम पर है, जो 3 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं और मौजूदा वक्त में ओलंपिक चैंपियन हैं.




ये भी पढ़ें


ICC रैंकिंगः टीम इंडिया को बड़ा नुकसान, भारत को पीछे छोड़ ऑस्ट्रेलिया बनी नंबर 1 टेस्ट टीम