Can you ride a bike wearing a cricket helmet? यातायात नियमों यानी ट्रैफिक रूल्स के हिसाब से देश के किसी भी हिस्से में बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है. यह नियम बाइक चालकों की सेफ्टी के लिए लाया गया था. इसका पालन न करने पर ट्रैफिक पुलिस आप पर जुर्माना भी लगा सकती है. ऐसे में कई लोग सवाल पूछते हैं कि क्या क्रिकेट वाला हेलमेट पहनकर बाइक चला सकते हैं. ऐसी स्थिति में पुलिस चालान काटेगी या नहीं. यहां हम आपको इस सवाल का जवाब मिल जाएगा.
अक्सर आपने देखा होगा कि लोग क्रिकेट में पहनने वाला हेलमेट पहनकर सड़कों पर बाइक चला रहे होते हैं. उन्हें लगता है कि इस हेलमेट से भी उनका चालान नहीं कटेगा. पर क्या सच में ऐसा है? क्या ट्रैफिक नियमों के हिसाब से आप क्रिकेट में पहनने वाला हेलमेट पहनकर बाइक चला सकते हैं? अगर आपके ज़हन में भी ऐसे सवाल आते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है.
जानें क्या कहता है नियम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्रिकेट में पहनने वाला हेटमेट पहनकर आप बाइक नहीं चला सकते हैं. अगर आप ऐसा करेंगे तो ट्रैफित पुलिस आपका चालान काट देगी. दरअसल, धारा 129-ए के मुताबिक, बाइक पर पहनने वाले हेलमेट का आकार और उसका मैटेरियल ऐसा होना चाहिए, जो दुर्घटना (एक्सीडेंट) होने पर बाइक सवार को सिर पर चोट लगने से बचा सके. क्रिकेट वाला हेलमेट इस मानक पर खरा नहीं उतरता है.
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने भी यह स्पष्ट किया है कि बिना आईएसआई मार्क वाले हेलमेट की बिक्री बंद कर दी जाएगी और ऐसे हेलमेट का उपयोग अपराध माना जाएगा. आपने क्रिकेट वाले हेलमेट पर कभी भी आईएसआई का मार्क नहीं देखा होगा.
मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 129 के तहत बाइक चालकों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलमेट पहनना अनिवार्य है. नियम यह भी है कि क्वालिटी वाले फोम के साथ हेलमेट की मोटाई 20-25 मिमी होनी चाहिए. साथ ही हेलमेट पर आईएसआई मार्क भी होना चाहिए.
क्रिकेट में क्यों पहना जाता है हेलमेट
क्रिकेट में हेलमेट तेज गेंदबाजों की बाउंसर गेंद से बचने के लिए पहना जाता है. हालांकि, जब क्रिकेट की शुरुआत हुई थी तो सालों तक कोई भी बल्लेबाज हेटमेट नहीं पहनता था. इंटरनेशनल क्रिकेट में हेलमेट का इस्तेमाल 1978 से शुरू हुआ है. सयम के साथ-साथ क्रिकेट के हेलमेट में कई बदलाव हुए हैं. पहले के और आज के हेलमेट में सुरक्षा के हिसाब से भी कई बदलाव हुए हैं.