Canada Para Badminton 2022 Manasi Joshi Manisha Ramadass Gold Medal: ओटावा में कनाडा इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन में मानसी जोशी और मनीषा रामदास ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसके साथ ही दो स्वर्ण सहित नौ पदक जीतकर भारतीय पैरा शटलरों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. हालांकि, पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत को अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी डेनियल बेथेल के खिलाफ 14-21, 21-9, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा. तोक्यो 2020 गेम्स के बाद से इंग्लैंड के पैरालंपिक रजत पदक विजेता के लिए भगत की यह दूसरी हार थी.


महिला एसएल3 में मौजूदा विश्व चैंपियन जोशी ने साथी भारतीय पारुल परमार, फ्रांस की कोरलाइन बर्जरोन, जापान की नोरिको इतो और यूक्रेन की ओक्साना कोज्याना को हराकर अपने सभी राउंड रॉबिन मैच जीतकर शानदार प्रदर्शन किया. जबकि, जोशी अपने पहले तीन विरोधियों से परेशान थीं, उन्हें ओक्साना से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा. इससे पहले, जोशी ने 21-18, 15-21, 22-20 से जीत दर्ज की. इस सीजन में जोशी की महिला एकल स्पर्धा में यह चौथी खिताबी जीत थी.


जोशी ने ट्वीट किया, कनाडा पैरा-बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय में मिश्रित युगल में एकल और कांस्य में स्वर्ण जीतकर बेहद खुशी हुई. इसके साथ ही मध्य पूर्व और उत्तरी अमेरिका का मेरा एक महीने का दौरा समाप्त हो गया."


जोशी की तरह रामदास ने भी फज्जा दुबई 2022 अंतर्राष्ट्रीय खिताब जीतकर महिला एकल एसयू5 स्वर्ण पदक जीता. चेन्नई की 17 वर्षीय शटलर ने अपना संयम बनाए रखा और फाइनल में जापान की अकीको सुगिनो पर 27-25, 21-9 से रोमांचक जीत हासिल की.


दुबई में भी रामदास ने सुगिनो को सीधे गेम में हराकर स्वर्ण पदक जीता. इस सीजन में एसयू5 श्रेणी में यह उनका चौथा महिला एकल स्वर्ण पदक है. तोक्यो के स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत ने पुरुष एकल एसएल3 स्पर्धा में रजत पदक जीता.






यह भी पढ़ें : Watch: Shikhar Dhawan ने दिखाया 'गब्बर' अवतार, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप


IND vs SA 3rd T20: भारत के लिए करो या मरो वाला मैच, जानिए कहां देखें मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट-लाइव स्ट्रीमिंग