पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेजेंड ने कहा- खाली स्टेडियम मे टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन का कोई मतलब नहीं
आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए ये पहले ही कहा जा चुका है कि या तो टूर्नामेंट को खाली स्टेडियम में करवाया जाएगा या रद्द कर दिया जाएगा. लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई लेजेंड एलन बॉर्डर ने कहा है कि खाली स्टेडियम में मैच करवाने का कोई फायदा नहीं. खासकर टी20 वर्ल्ड कप.
नई दिल्ली: कोरोना को देखते हुए दुनिया के सभी देशों में लॉकडाउन का एलान किया जा चुका है है जिससे इस वायरस को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके. इस वायरस की वजह से कारोबार, खेल इवेंट्स, बैंक और अन्य चीजों पर बड़ा असर पड़ रहा है जिससे अब धीरे धीरे मंदी की स्थिति बनने लगी है. अब तक दुनिया के सभी खेल इवेंट्स को रद्द कर दिया गया है तो वहीं अक्टूबर में होने वाले क्रिकेट के टी20 वर्ल्ड कप पर भी इसका असर पड़ सकता है. ऐसे में ये बात चल रही है कि इस इवेंट को खाली स्टेडियम में करवाया जाए. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेजेंड खिलाड़ी एलन बॉर्डर इस बात से संतुष्ट नहीं हैं और उनका मानना है कि खाली स्टेडियम में मैच करवाने का कोई फायदा नहीं है.
बॉर्डर ने फोक्स स्पोटर्स न्यूज से कहा, " खाली स्टेडियम में खेलने के बारे में मैं सोच भी नहीं सकता." बॉर्डर ने कहा, " टीम, सपोर्ट स्टाफ और खेल से जुड़े बाकी लोग, जो देश भर में घूम रहे हैं और क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन आप लोगों को मैदान में नहीं आने दे रहे हैं. मैं अभी ऐसा होते हुए नहीं देख सकता."
पूर्व कप्तान ने कहा, " या तो आप खेलते हैं या और हर कोई अपने काम से जुड़ा होता है. हम इस महामारी से आगे चल रहे हैं. हमें या तो इसे रद्द करना होगा या आप इसे कहीं और करने की कोशिश करेंगे. " इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल ने कहा था कि, ‘हमारे लिये दर्शकों का जुटाना मुश्किल होगा. मुझे लगता है कि अगर आईपीएल आयोजित होता है तो इसमें दर्शकों के बिना शायद चल जायेगा लेकिन मैं बिना दर्शकों के टी20 विश्व कप नहीं देख सकता.’’
मैक्सवेल ने कहा, ‘‘हमारे लिये स्टेडियम में दर्शकों के बिना विश्व कप को सही ठहराना मुश्किल होगा. इसलिये मुझे निकट भविष्य में इसके आयोजन की संभावना नहीं दिखती. हमें सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा.’’ ऑस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस के अब तक 6000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.