मुझे याद नहीं कि आखिरी बार सौरभ कब इतने दिनों तक घर में रहे थे: डोना गांगुली
सौरभ गांगुली की पत्नी डोना गांगुली ने कहा कि सौरभ पहली बार इतने समय तक घर में बंद हैं. ऐसे में हम रोजाना नेटफ्लिक्स पर फिल्म देख रहे हैं तो वहीं मैं अपनी बेटी को खाना बनाना भी सीखा रही हूं.
नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली अपना ज्यादातर समय फिलहाल घर पर ही बिता रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण सौरभ गांगुली अपना ज्यादातर समय अपनी पत्नी डोना के साथ घर पर ही बिता रहे हैं. कोरोना के चलते क्रिकेट के सभी कार्यक्रम रद्द किए जा चुके हैं जिसमें आईपीएल की तारीख भी शामिल है. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान सभी को ये कड़े निर्देश दिए गए थे कि वो घर पर ही रहें.
बता दें कि डोना खुद एक डांस टीचर हैं. सौरव गांगुली की दिनचर्या को लेकर डोना ने कहा कि सौरभ ने नेटफिल्क्स पर लगभग सभी फिल्में देख ली हैं. पहले हमारी बेटी ऐसा करती थी लेकिन अब उसने हमें भी ये सीखा दिया है. कल हमने द ब्रेकअप देखी और आज हम आर्टिकल 15 देखने जा रहे हैं. अगर कोई फिल्म हमें पसंद आती है तो हम दूसरों को भी उसे देखने की सलाह देते हैं.
डोना गांगुली ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते उनका दिन का पूरा काम करने का तरीका बदल गया है. उन्होंने कहा, मुझे याद नहीं कि मैंने आखिरी बार महाराज को इतने लंबे समय के लिए कब घर पर देखा था. सालभर उनका शेड्यूल काफी व्यस्त रहता है. मगर अब वह देर से सोकर उठते हैं. कई बार जिम जाते हैं. मूवी देख रहे हैं और हमसे बातें भी कर रहे हैं.
वहीं सौरभ की बेटी सना की बात करें तो उनकी बेटी खाना बनाना सीख रहीं हैं. वो जल्द ही आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जा सकती हैं. कोरोना का प्रकोप पूरी दुनिया में जितनी तेजी से फैलता जा रहा है. ऐसे में अब तक पूरी दुनिया में जहां 7 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं तो वहीं अब तक इससे 35 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले भारत में 1300 से ज्यादा मामले और 30 से ज्यादा लोगों की अब तक ये वायरस जान ले चुका है.