KKR vs CSK: रोमांचक मुकाबले में जीत के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक बोले- मुझे सुनील नारेन पर गर्व है
आईपीएल 2020 के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रनों से हरा दिया.
KKR vs CSK: आईपीएल 2020 के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रनों से हरा दिया. एक समय ऐसा लग रहा था कि मानो चेन्नई यह मैच आसानी से जीत लेगी, लेकिन दिनेश कार्तिक की शानदार कप्तानी की बदौलत केकेआर ने हारी हुई बाज़ी जीत ली.
जीत के बाद केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने सुनील नारेन की जमकर तारीफ की. चेन्नई के खिलाफ इस मैच में नारेन ने चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 9 गेंदो में ताबड़तोड़ 17 रन बनाए और गेंदबाज़ी में चार ओवर में 31 रन देकर शेन वॉटसन का अहम विकेट चटकाया.
मैच के बाद कार्तिक ने कहा, "कुछ अहम खिलाड़ी हैं, नारेन उनमें से एक हैं. हम जो उनके लिए कर सकते हैं वो यह है कि हम उनका साथ दें. एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे उन पर गर्व है. हमने सोचा कि हम नारेन पर से दबाव हटाएं और इसलिए हमने राहुल को ऊपर भेजा."
कार्तिक ने आगे कहा, "हमारी बल्लेबाजी लचिली है. मैंने नंबर-3 से शुरुआत की थी और नंबर-7 पर आ गया. यह अच्छी बात है." 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई एक समय जीतती दिख रही थी, लेकिन कोलकाता ने वापसी कर उसे हार की ओर ढ़केल दिया.
इस रोमांचक जीत के बारे में कार्तिक ने कहा, "चेन्नई ने जिस तरह से शुरुआत की थी वो शानदार थी, लेकिन अंत में मुझे सुनील और वरुण पर काफी विश्वास था जो काम आया."