नई दिल्ली: टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने आज वेस्टइंडीज़ दौरे से पहले इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे के बाद अनिल कुंबले ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है. अपने बयान में कुंबले ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधा है. अनिल कुंबले ने अपने बयान की शुरुआत में टीम की उपलब्धियों के लिए कप्तान कोहली, सभी खिलाड़ि्यों और सपोर्ट स्टाफ का धन्यवाद भी दिया.
कप्तान को मेरे 'स्टाइल' से ऐतराज है
कुंबले ने अपने बयान में लिखा, "बीसीसीआई ने कल ही मुझे पहली बार बताया कि कप्तान को मेरे 'स्टाइल' से ऐतराज है. मैं इससे आश्चर्यचकित था, मैंने हमेशा कप्तान और कोच के बीच की मर्यादा का पालन किया. बीसीसीआई ने मतभेद को सुलझाने की कोशिश की लेकिन मुझे लगा कि अब ये साथ अब आगे नहीं निभ सकेगा. इसीलिए मुझे लगा कि आगे बढ़ने का अच्छा सही समय है.''
कुंबले ने आगे लिखा, "इन्हीं 'ऐतराज' के चलते मुझे लगता है अस जिम्मेदारी को क्रिकेट सलाहकार समिति और बीसीसीआई को सौंप देना चाहिए, वे जिसे योग्य समझें उसे ये जिम्मेदारी सौंप दें.''
बिना कोच के वेस्टइंडीज़ रवाना हुई टीम इंडिया
टीम इंडिया लंदन से ही पांच वनडे और एक टी-20 के लिए वेस्टइंडिज़ के लिए बिना कोच के रवाना हो चुकी है. टिकट बुक होने बावजूद भी अनिल कुंबले निजी कारणों का हवाला देते हुए टीम के साथ वेस्टइंडीज़ दोरे पर नहीं गए थे. इसी के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि अनिल कुंबले कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. बीसीसीआई ने कुंबले के इस्तीफे की पुष्टि कर दी है.
एक साल के लिए कोच बने थे कुंबले
क्रिकेट सलाहकार समिति के सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण पिछले साल इंटरव्यू के बाद अनिल कुंबले को कोच पद के लिए चुना था. अनिल कुंबले को एक साल के लिए टीम इंडिया का कोच बनाया गया था.
सहवाग समेत इन लोगों ने भरा नॉमिनेशन
वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के कोच पद के लिए दिग्गद बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, लालचंद्र राजपूत, पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश, टॉम मूडी और रिचर्ड पायबस नॉमिनेशन कर चुके हैं. सहवाग ने एबीपी न्यूज़ से अपने नॉमिनेशन की पुष्टि की थी.