Hockey India Awards: मनप्रीत सिंह और रानी रामपाल को मिला प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड
इस अवॉर्ड समारोह में इंडियन हॉकी पुरुष टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल रहे प्लेयर ऑफ द ईयर
नई दिल्ली: हॉकी इंडिया की तरफ से थर्ड एनुअल अवॉर्ड्स 2019 का आयोजन दिल्ली में किया गया, जिसमें इंडियन मेन और वुमेन दोनों ही हॉकी टीम्स मौजूद रहीं. मनप्रीत सिंह को प्लेयर ऑफ द ईयर मैन 2019 के अवॉर्ड से नवाजा गया. तो वहीं रानी को वुमेन प्लेयर ऑफ द ईयर 2019 का अवॉर्ड मिला. इस मौके पर हॉकी इंडिया की तरफ से अलग-अलग कैटगरी में प्लेयर्स को अवॉर्ड दिए गए. इस मौके पर मौजूदा इंडियन हॉकी टीम के साथ-साथ फॉर्मर हॉकी प्लेयर्स थी मौजूद थे. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में किरण रिजिजू पहुंचे थे.
मनप्रीत सिंह इंडियन हॉकी टीम के कप्तान भी हैं. इस मौके पर मनप्रीत कहा, "ये अवॉर्ड जो मिले हैं मुझे, अपनी टीम की वजह से मिले हैं. अपनी टीम को ये डेडिकेट करता हूं. अभी कुछ वक्त पहले हम वर्ल्ड की बेस्ट टीम के साथ खेले हैं, जैसे बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया. मुझे लगता है कि इस बार ओलंपिक में काफी अच्छा परफॉर्मेंस रहेगा."
किरण रिजूजू ने इस मौके पर हॉकी इंडिया का धन्यवाद दिया. सारे प्लेयर्स का मनोबल बढ़ाया और आने वाले ओलंपिक के लिए जो टीम इंडिया की तैयारी है, उसके बारे में भी बताया.
इस मौके पर रिजिजू ने कहा, "मैं हमेशा से कहता हूं कि इंडिया में हॉकी खम्बा है, इंडियन गेम्स का. हॉकी दिल है इंडिया का. अवॉर्ड जीतने वालों को बधाई देता हूं. इंडिया जैसे कंट्री में हॉकी के लिए अवॉर्ड मिलना बड़ी बात है. पूरी टीम को मैं बधाई देता हूं. ओलंपिक्स होने वाले हैं. तैयारी चल रही है. हमारे दोनों मेन और वुमेन क्वालीफाई हो चुके हैं. हमारे मेन और वुमेन ओलंपिक्स में अच्छा करें. पढ़ने लिखने से आप नवाब ज़रूर बनते हैं, लेकिन खेलने से आप लाजवाब बनते हैं."
इंडियन वुमेन हॉकी टीम से रानी को प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला. रानी लगातार इंडियन हॉकी टीम का मनोबल बढ़ाती रही हैं. रानी ने मीडिया से बात करते हुए बताया, "बहुत अच्छा लग रहा है, जब कोई आपकी मेहनत को रीकोगनाइस करता है. मैं अपनी टीम और अपनी कोचिंग टीम को ये अवॉर्ड डेडिकेट करना चाहती हूं. उन्हीं की वजह से ये अवॉर्ड मिला है. थैंक्स टू हॉकी इंडिया कि वो हमारे एफर्ट्स को रिकॉग्नाइज करते हैं. ओलंपिक की तैयारी काफी अच्छी हैं. हमारी पूरी टीम काफी तैयारी कर रही है."