नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने युवा क्रिकेटर्स को लताड़ते हुए कहा है कि वो खेल पर ज्यादा ध्यान दें न की हेयरस्टाइल और अपने लुक्स पर. मियांदाद ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को ट्रेनिंग और मैच के दौरान अपना 100 प्रतिशत देना होता है न की अपने लुक्स को सुधारने में. वहीं उन्होंने गेंदबाजों को भी नसीहत दी की उन्हें अपने लाइन और लेंथ पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और गेंदबाजी पर फोकस करना चाहिए.


मियांदाद ने एक यूट्यूब वीडियो में बल्लेबाजों और गेंदबाजों को नसीहत देते हुए कहा कि बल्लेबाजों को थोड़ा क्रीज पर रूकना चाहिए तो वहीं गेंदबाजों को अपनी लाइन लेंथ पर ध्यान देना चाहिए. वहीं उन्हें अकेले नेट्स पर जाकर अभ्यास करना चाहिए. इससे ये पता चलता है कि आप अपने खेल को कितना इज्जत देते हो.


उन्होंने आगे कहा कि किसी भी खिलाड़ी को 5 या 6 लोगों के साथ नेट सेशन नहीं करना चाहिए. वहीं धूप हो या बरसात क्रिकेटर्स को हर मौसम में मेहनत करना चाहिए. क्योंकि अंत में यही दिखता है कि आपने कितना अभ्यास किया है.


मियांदाद ने आगे कहा कि हमने कभी क्रिकेट फील्ड पर इस बात की चिंता नहीं कि हम कैसे दिखते हैं. ऐसे में मैच के बाद आपके पास जो समय होता है उसमें आप जो करना चाहें करें लेकिन मैदान पर फोकस रहें. क्रिकेट खिलाड़ियों को ये समझना होगा कि युवा खिलाड़ी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं ऐसे में उनपर क्या असर पड़ेगा.