वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कार्लोस ब्राथवेट बोले- इंग्लैंड के अगले कप्तान बन सकते हैं जोफ्रा आर्चर
वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान कार्लोस ब्राथवेट का मानना है कि तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर भविष्य में इंग्लैंड के कप्तान बन सकते हैं. उन्होंने आर्चर की तारीफ करते हुए उन्हें एक्स फैक्टर बताया.
मैनचेस्टर: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर कार्लोस ब्राथवेट का मानना है कि इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर भविष्य में नेशनल टीम के कप्तान बन सकते हैं. उन्होंने आर्चर की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिसकी ज़रूरत हर टीम को होती है. बता दें कि आर्चर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं. हालांकि, इससे पहले दूसरे टेस्ट में उन्हें कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था.
भविष्य में जोफ्रा आर्चर अभी का बेन स्टोक्स बन सकता है- ब्राथवेट
वेस्टइंडीज़ को 2016 टी20 विश्व कप जिताने वाले इस ऑलराउंडर ने कहा, 'हर टीम को एक एक्स फैक्टर की ज़रूरत होती है. मेरा मानना है कि इंग्लैंड की टीम के एक्स फैक्टर आर्चर हैं और केविन पीटरसन उस एक्स फैक्टर को लेकर आए हैं.'
ब्राथवेट ने आगे कहा कि ज्यादातर सभी टीमें 75 प्रतिशत काम क्रिकेट बुक के हिसाब से ही करती हैं. लेकिन हर टीम को अपने तरीके से काम करने वाले एक खिलाड़ी की जरूरत भी होती है. जो खिलाड़ी क्रिकेट की किताब की जगह अपने हिसाब से काम करता है, उसे ही एक्स फैक्टर कहते हैं. आर्चर ऐसे ही खिलाड़ी हैं. कुछ समय पहले तक बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए यह किरदार अदा कर रहे थे. उनमें एक कप्तान देखा जा रहा है. इसी तरह भविष्य में जोफ्रा आर्चर अभी का बेन स्टोक्स बन सकता है.
तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं आर्चर
तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा हैं. 2019 वनडे वर्ल्ड कप में वह इंग्लैंड के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे. वनडे क्रिकेट में आर्चर ने 14 मैचों में 23 विकेट झटके हैं. वहीं 9 टेस्ट में उनके नाम 33 विकेट हैं. इसके साथ ही एकमात्र टी20 इंटरनेशनल में आर्चर ने दो विकेट हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ें-
ENG vs WI 3rd test: बटलर और पोप ने इंग्लैंड को संभाला, जानें कैसा रहा पहले दिन का हाल
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर ने की बाबर आज़म की तारीफ, जानिए क्या कुछ कहा है