Lakshya Sen Wins Gold: लक्ष्य सेन के गोल्ड पर पूरे देश में खुशी, राष्ट्रपति मुर्मू समेत कई हस्तियों के आए रिएक्शन, जानिए किसने क्या कहा
भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने इतिहास रचते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के मेंस सिंगल बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीत लिया है.
![Lakshya Sen Wins Gold: लक्ष्य सेन के गोल्ड पर पूरे देश में खुशी, राष्ट्रपति मुर्मू समेत कई हस्तियों के आए रिएक्शन, जानिए किसने क्या कहा Celebrities reaction on lakshya sen gold medal win at commonwealth games 2022 Lakshya Sen Wins Gold: लक्ष्य सेन के गोल्ड पर पूरे देश में खुशी, राष्ट्रपति मुर्मू समेत कई हस्तियों के आए रिएक्शन, जानिए किसने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/08/d9cf6e07cf8f5aa089fe8c59a1de5ad61659958779_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CWG Badminton Men' Singles Final: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने गोल्ड जीत लिया है. उन्होंने बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स के फाइनल मैच में मलेशिया के जी योंग एनजी (Tze Yong Ng) को शिकस्त दी. लक्ष्य सेन ने जी योंग के खिलाफ 19-21, 21-9, 21-16 से जीत दर्ज की.
लक्ष्य सेन के इस जीत के बाद देश के कई हस्तियों के प्रतिक्रियाएं आने शुरू हो चुके हैं. लक्ष्य सेन की इस ऐतिहासिक जीत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, किरण रिजजू समेत कई हस्तियों ने खुशी जाहिए करते हुए ट्वीटर पर उनकी प्रशंसा में ट्वीट किया है.
आपने भारत को गौरवान्वित किया लक्ष्य सेन
भारत की राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू ने भी लक्ष्य सेन को बधाई दी है. उन्होंने गोल्ड मेडल जीतने पर लक्ष्य सेन को बधाई देते हुए कहा कि युवा और ऊर्जावान लक्ष्य सेन ने भारत को गौरवान्वित किया! #CommonwealthGames में बैडमिंटन गोल्ड जीतने पर बधाई. जिस तरह से आपने शानदार प्रदर्शन के साथ वापसी की, वह एक साहसिक नए भारत का प्रतीक है जो जीतने के लिए दृढ़ है. बर्मिंघम में आप हमारे तिरंगे को एक बार फिर ऊपर लेकर आएं.
अनुराग ठाकुर ने लक्ष्य को बताया फाइटर
अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लक्ष्य सेन आप युवा भारत की भावना को मूर्त रूप देने और प्रदर्शित करने वाले एक फाइटर हैं. आपने कमबैक करते हुए एक विजेता की तरह यह जीत हासिल की है. हमारे दिल की धड़कन दौड़ रही थी. आपको देखकर काफी खुशी हुई. शाबाश बधाई हो!
पूरे देश को आप पर गर्व
वहीं केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने लक्ष्य सेन को बधाई देते हुए कहा कि पूरे देश को आपके कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने पर गर्व है लक्ष्य सेन. भारत को एक बार फिर गौरवान्वित करने के लिए लक्ष्य को बधाई.
ज्वाल गट्टा ने भी दी बधाई
भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गट्टा ने भी लक्ष्य सेन को बधाई देते हुए कहा कि शाबाश लक्ष्य सेन. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. पूरे दिल से आपको बधाई.
यह भी पढ़ें:
Lakshya Sen Wins Gold: लक्ष्य सेन ने अपने पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में ही जीत लिया सोना, मलेशियाई शटलर को दी शिकस्त
CWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अजहरुद्दीन ने लताड़ा, कहा- 'बकवास बैटिंग, नहीं है कॉमन सेंस'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)